अमेरिका स्थित क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के सीईओ Changpeng Zhao ने शुक्रवार (5 अगस्त) को कहा कि उनकी कंपनी WazirX की मालिक नहीं है। उनका यह बयान चौंकाने वाला है। माना जा रहा था कि Binance ने WazirX को खरीद लिया था। यह डील 2019 में पूरी हुई थी।
अमेरिका स्थित क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के सीईओ Changpeng Zhao ने शुक्रवार (5 अगस्त) को कहा कि उनकी कंपनी WazirX की मालिक नहीं है। उनका यह बयान चौंकाने वाला है। माना जा रहा था कि Binance ने WazirX को खरीद लिया था। यह डील 2019 में पूरी हुई थी।
Zhao ने ट्वीट में कहा है, "Binance की Zanmai Labs में कोई हिस्सेदारी नहीं है, यह कंपनी WazirX को चलाती है और इसकी शुरुआत ऑरिजिनल फाउंडर्स ने की थी।"
Quick thread on Binance and WazirX, and some incorrect reporting.
Binance does not own any equity in Zanmai Labs, the entity operating WazirX and established by the original founders. 1/4 — CZ Binance (@cz_binance) August 5, 2022
Binance के 2019 के एक ब्लॉग के बाद यह माना जा रहा था कि यह डील पूरी हो गई है। उस ब्लॉग में Binance ने कहा था कि उसने WazirX का अधिग्रहण कर लिया है। अब Zhao ने कहा है कि यह ट्रांजेक्शन कभी पूरा नहीं हुआ।
उन्होंने ट्वीट में कहा, "Binance टेक सॉल्यूशन के रूप में WazirX को सिर्फ वॉलेट सर्विसेज देती है। नेटवर्क फीस बचाने के लिए ऑफ-चेन टीएक्स के इस्तेमाल के मामले में भी इंटिग्रेशन है। वजीरएक्स के सभी दूसरी चीजों के लिए वजीरएक्स जिम्मेदार है। इनमें साइन-अप, केवाईसी और इनिशिएटिंग विड्रॉल शामिल हैं।"
Quick thread on Binance and WazirX, and some incorrect reporting. Binance does not own any equity in Zanmai Labs, the entity operating WazirX and established by the original founders. 1/4 — CZ Binance (@cz_binance) August 5, 2022
Zhao ने कुछ मसलों को वजह बताया, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच डील पूरी करने को लेकर सहमति नहीं बनी। उन्होंने यह भी कहा कि डील नहीं होने की वजहों के बारे में खुलासा करना मुश्किल है।
बिनांस के सीईओ का बयान ईडी के यह बताने के कुछ ही घंटों बाद आया है कि उसने वजीरएक्स के 64.67 करोड़ रुपये के बैंक एसेट्स जब्त कर लिए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इंस्टैंट लोन ऐप कंपनियों की मदद फ्रॉड मनी की लॉन्ड्रिंग में करने के आरोप में वजीरएक्स के डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की थी। ऐसा वर्चुअल क्रिप्टो एसेट्स की खरीद और ट्रांसफर के जरिए किया जा रहा था।
दोनों कंपनियों ने 2019 में डील के अमाउंट के बारे में नहीं बताया था। 2019 में इस अधिग्रहण के ऐलान वाले ब्लॉग पोस्ट में बिनांस ने कहा था कि 2020 की पहली तिमाही में वजीरएक्स के ऑटो-मैचिंज इंजना का इंटिग्रेशन बिनांस के फिएट गेटवे में हो जाएगा। इस इंटिग्रेशन से बिनांस के यूजर्स भारतीय के लिए रुपया में टीथर (USDT) खरीदने का रास्ता साफ हो जाता।
पिछले हफ्ते मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने राज्यसभा में कहा था कि ईडी FEMA के तहत WazirX के खिलाफ दो मामलों की जांच कर रही है। उसने यह भी कहा था कि Zanmai Labs जो वजीरएक्स को चलाती है, वह बिनांस के वाल्ड इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर रही थी।।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।