Microsoft News: माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल 15 हजार से अधिक एंप्लॉयीज की छुट्टी की है। अब बाकी बचे हुए एंप्लॉयीज को माइक्रोसॉफ्ट ने अहम मैसेज भेजा है।इस मैसेज के जरिए एंप्लॉयीज को माइक्रोसॉफ्ट अपनी एआई स्किल में निवेश करने को प्रोत्साहित कर रही है। यह खुलासा कंपनी के इंटर्नल कम्युनिकेशंस से हुआ है। कंपनी ने ऐसे समय में अपने एंप्लॉयीज को अपनी एआई क्षमता बढ़ाने की बात कही है, जब इस साल कंपनी में कम से कम चार बार बड़े पैमाने पर छंटनी हुई है। इसमें से जो लेटेस्ट छंटनी हुई थी, उसमें करीब 9 हजार एंप्लॉयीज की छंटनी हुई थी जिसमें एक्सबॉक्स गेमिंग डिविजन और सेल्स टीम प्रभावित हुई है।
Microsoft में अब AI से परफॉरमेंस रिव्यू हुआ अनिवार्य
माइक्रोसॉफ्ट में एआई कितना अहम हो गया है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि कोई एंप्लॉयीज कितना अच्छा काम कर रहा है, इसे लेकर एआई का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट के डेवलपर डिविजन की प्रेसिडेंट जूलिया लियूजन (Julia Liuson) ने हाल ही में मैनेजर्स को इससे जुड़ा निर्देश जारी किया था। एक इंटर्नल मेल में उन्होंने कहा कि एआई का इस्तेमाल अब विकल्प नहीं रह गया है बल्कि हर लेवल पर हर रोल के लिए यह अहम बन गया है।
क्या है कंपनी की स्ट्रैटेजी?
माइक्रोसॉफ्ट एआई पर अधिक जोर दे रही है और अब तो परफॉरमेंस रिव्यू के लिए इसके इस्तेमाल को अनिवार्य भी कर दिया गया है। कंपनी की स्ट्रैटेजी ट्रेडिशनल रोल्स के ओवरहॉलिंग यानी पूरी तरह से बदलने की है। इसके तहत पुराने तरीके वाले सेल्सपर्सन्स की जगह ऐसे टेक्निकल सॉल्यूशंस इंजीनियर्स को रखा जा रहा है जो एआई के जानकार हों। सेल्स चीफ जुडसन एलथॉफ (Judson Althoff) ने इसे लेकर जो योजना तैयार की है, उसके तहत हर डिवाइस और हर रोल पर कोपायलट एआई सर्विसेज का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने ये बातें छंटनी के ऐलान से पहले भेजे गए एक मेमो में कही थी।