AI impact on Jobs: जितनी नौकरियां खत्म होंगी, उससे ज्यादा पैदा होंगी, Deloitte के AI एग्जीक्यूटिव की ये है राय

Artificial Intelligence: टंडन ने आगे कहा, AI लोगों की जगह ले लेगी, ऐसा नहीं होगा। आपको अभी भी इंसानों की जरूरत है। जब आईटी, टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर चलन में आए तो नौकरियों के खत्म हो जाने का ऐसा ही डर था। लेकिन जरा देखिए कि आईटी की वजह से दुनियाभर में कितनी नौकरियां पैदा हुई हैं

अपडेटेड Jun 23, 2024 पर 6:10 PM
Story continues below Advertisement
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कुछ निश्चित नौकरियों को खत्म कर देगी। हालांकि, इससे अधिक नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कुछ निश्चित नौकरियों को खत्म कर देगी। हालांकि, इससे अधिक नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। डेलॉयट के AI एग्जीक्यूटिव रोहित टंडन ने यह राय जताई है। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य AI और मानवों के बीच सहयोग का है, ना कि AI मानवों की जगह ले लेगी। टंडन ने कहा कि वह एक क्रांतिकारी युग की कल्पना करते हैं, जहां टेक्नोलॉजी वर्कफोर्स की जगह लेने के बजाय उसे सशक्त बनाएगी। डेलॉयट LLP के AI सेगमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर टंडन ने कहा कि AI नौकरियां नहीं छीनेगी, बल्कि कुछ आसान नौकरियों को खत्म कर देगी, और नई नौकरियां पैदा करेगी।

इंसानों की जरूरत नहीं होगी खत्म: टंडन

टंडन ने आगे कहा, “AI लोगों की जगह ले लेगी, ऐसा नहीं होगा। आपको अभी भी इंसानों की जरूरत है।” टंडन ने कहा कि जब आईटी, टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर चलन में आए तो नौकरियों के खत्म हो जाने का ऐसा ही डर था।" उन्होंने कहा, “लेकिन जरा देखिए कि आईटी की वजह से दुनियाभर में कितनी नौकरियां पैदा हुई हैं। यही बात AI के साथ भी होने जा रही है। यह सर्वव्यापी होने जा रहा है, ठीक वैसे ही जैसे आज है, जैसे आपके पास आज के सबसे बड़े सुपरकंप्यूटर आपके फोन पर उपलब्ध हैं, कुछ सबसे शक्तिशाली AI एल्गोरिदम आपके पर्स में, आपके बटुए में, आपकी जेब में होंगे।”


"जीवन का हिस्सा बन जाएगी AI"

टंडन ने कहा, “यह ऐसी चीज होगी जिसके बारे में हम बात करें या न करें, यह हमारे जीवन का एक हिस्सा बन जाएगी।” उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कोई नई टेक्नोलॉजी आई है और उससे नौकरियां जाने का खतरा पैदा हुआ है। उन्होंने कहा, "इससे नौकरी में बदलाव आएगा। AI की जगह AI और इंसान ले लेंगे। अगर आप नौकरियों के पिरामिड को देखें, तो AI उन आसान कामों को ऑटोमैटिक करना शुरू कर देगा, जो पहले किए जाते थे।" उन्होंने कहा कि लोग अपने ज्ञान और जानकारी खोजने और उसे साझा करने औक लोगों की सेवा करने की अपनी क्षमता को बढ़ाने के लिए AI का इस्तेमाल करेंगे।

अधिक नौकरियां होंगी पैदा: टंडन

टंडन ने आगे कहा, "इससे कुछ नौकरियां समाप्त हो जाएंगी। लेकिन इससे जितनी नौकरियां समाप्त होंगी, उससे कहीं ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी।" उन्होंने कहा कि शेयर्ड सर्विसेज, जो सभी सेक्टर्स में मौजूद हैं, सबसे पहले AI से प्रभावित होंगी। टंडन ने एआई अपनाने और लागू करने में सरकार की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि सरकार को इसे बढ़ावा देने (Catalyst) की भूमिका निभानी चाहिए, मालिक की नहीं। उन्होंने कहा कि इस तरह आप इसे गति दे सकते हैं और इसे दुनिया भर में ले जा सकते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 23, 2024 6:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।