Air India Express-AIX Connect मर्जर से लॉन्ग टर्म में मुनाफे को मिलेगा बढ़ावा: MD

Air India Express-AIX Connect merger: AIX कनेक्ट का अक्टूबर में एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय हो गया था। AIX कनेक्ट ने वित्त वर्ष 2023-24 में अपना शुद्ध घाटा काफी हद तक घटाकर 1149 करोड़ रुपये कर दिया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 2750 करोड़ रुपये था

अपडेटेड Dec 08, 2024 पर 8:47 PM
Story continues below Advertisement
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने AIX कनेक्ट (पहले एयरएशिया इंडिया) के साथ अपना विलय पूरा कर लिया है।

Air India Express-AIX Connect merger: टाटा ग्रुप की किफायती एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने AIX कनेक्ट (पहले एयरएशिया इंडिया) के साथ अपना विलय पूरा कर लिया है। कंपनी के सीनियर अधिकारी ने कहा कि यह एयर इंडिया के तहत एक यूनिफाइड बजट एयरलाइन बनाने की रणनीतिक पहल है। इसका मकसद इसकी वित्तीय स्थिति पर दबाव डाले बिना सस्टेनेबल प्रॉफिटेबिलिटी हासिल करना है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के MD ने क्या कहा?

घाटे में चल रही AIX कनेक्ट के विलय के बारे में चिंताओं को खारिज करते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) आलोक सिंह ने कहा, “विलय प्रक्रिया अक्टूबर में पूरी हो गई थी। AIX कनेक्ट का इंटीग्रेटशन अहम पैमाने को प्राप्त करके, कॉस्ट को ऑप्टिमाइज करके और हमारी एसेट्स का बेहतर उपयोग करके मुनाफे के लिए हमारे मार्ग को तेज करेगा। इसका मकसद एक मजबूत, स्केलेबल नेटवर्क का निर्माण करना है जो लॉन्ग टर्म ग्रोथ का समर्थन करता है।”


वित्त वर्ष 2022-23 में 117 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में एयर इंडिया एक्सप्रेस को वित्त वर्ष 2023-24 में 163 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। यह हायर पैसेंजर वॉल्यूम और ऑपरेशनल कैपिसिटी में सुधार के कारण आय में सालाना आधार पर 33 फीसदी की मजबूत वृद्धि के बावजूद था, जो 7600 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, वर्ष के दौरान खर्च 38.3 फीसदी बढ़कर 7763 करोड़ रुपये हो गया।

AIX कनेक्ट का अक्टूबर में एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय हो गया था। AIX कनेक्ट ने वित्त वर्ष 2023-24 में अपना शुद्ध घाटा काफी हद तक घटाकर 1149 करोड़ रुपये कर दिया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 2750 करोड़ रुपये था। री-स्ट्रक्चरिंग के चलते टाटा ग्रुप के तहत दो अलग-अलग एंटिटी बनी। पहली एंटिटी एयर इंडिया एक्सप्रेस है, जो कि एक लो-कॉस्ट कैरियर (LCC) है और दूसरी है एयर इंडिया, जो कि एक फुल-सर्विस एयरलाइन है, जिसका विस्तारा के साथ विलय हो गया।

Air India Express का ये है फ्यूचर प्लान

सिंह ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की आगे की योजनाओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि एयरलाइन की योजना अगले दो से तीन वर्षों में अपने फ्लीट को दोगुना करके 175 एयरक्राफ्ट करने की है। एयरलाइन घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में अपनी मौजूदगी का विस्तार करेगी। उन्होंने कहा कि एयरलाइन की 50 फीसदी क्षमता डोमेस्टिक ऑपरेशन के लिए आवंटित की गई है, जिसमें टियर 2 और टियर 3 शहरों को मेट्रो हब से जोड़ने पर खास ध्यान दिया गया है। सिंह ने कहा, "ये रूट्स बाजार का दो-तिहाई हिस्सा हैं और सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट हैं।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 08, 2024 8:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।