Angel One Q1 Results: ऑनलाइन ट्रेडिंग और स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी एंजल वन लिमिटेड (Angel One Ltd) ने जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 61% की बड़ी गिरावट आई है। यह ₹114.4 करोड़ रहा। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा ₹292.7 करोड़ था। रेवेन्यू भी 19% घटकर ₹1,140 करोड़ रह गया, जबकि Q1 FY25 में यह ₹1,405 करोड़ था।
EBITDA और मार्जिन दोनों कमजोर
Angel One का ऑपरेटिंग प्रदर्शन भी कमजोर रहा। EBITDA 41.7% घटकर ₹274.1 करोड़ रह गया, जबकि मार्जिन 33.44% से गिरकर 24.04% पर आ गया।
हालांकि, वेल्थ मैनेजमेंट वर्टिकल में तिमाही आधार पर 33.6% की मजबूती दर्ज की गई और AUM ₹5,070 करोड़ तक पहुंच गया। क्लाइंट बेस 1,000 से अधिक हो गया है।
ब्रोकिंग सेगमेंट में क्लाइंट फंडिंग बुक रिकॉर्ड ₹4,800 करोड़ पर रही। साथ ही, क्रेडिट डिलिवर्सल्स में 123.6% की तिमाही बढ़त दर्ज की गई और दो नए AMC स्कीम्स भी जोड़े गए।
Angel One के चेयरमैन और एमडी दिनेश ठक्कर ने कहा, “भारत एक वित्तीय क्रांति के मोड़ पर है। डेटा और प्लेटफॉर्म इंटेलिजेंस के जरिए हम बड़े पैमाने पर कम लागत और ज्यादा एंगेजमेंट वाली सेवाएं देने पर फोकस कर रहे हैं।”
Angel One के शेयरों का हाल
नतीजों से पहले बुधवार को Angel One का शेयर NSE पर 1.45% की तेजी के साथ ₹2,713.70 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 9.18% का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में अब तक का 10.07% नेगेटिव रिटर्न दिया है। एंजेल वन का मार्केट कैप ₹24.51 हजार करोड़ है।
Angel One का बिजनेस क्या है?
Angel One भारत की एक प्रमुख फिनटेक और ब्रोकरेज कंपनी है। यह रिटेल निवेशकों को शेयर बाजार में ट्रेडिंग और निवेश की डिजिटल सुविधाएं देती है। कंपनी स्टॉक ब्रोकिंग, म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन, इंश्योरेंस, लोन, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और वेल्थ टेक सर्विसेज जैसे कई सेगमेंट में काम करती है।
Angel One का फोकस खासकर मोबाइल और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए लो-कॉस्ट और स्केलेबल इन्वेस्टमेंट सर्विस देने पर है। इससे यह देश के छोटे शहरों तक भी वित्तीय पहुंच बना रही है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।