Apple सप्लायर पेगाट्रॉन (Pegatron) ने दक्षिण भारत में अपनी फैसिलिटी में iPhone बनाने का काम फिलहाल रोक दिया है। कंपनी ने तमिलनाडु की फैसिलिटी में रविवार रात आग लगने की घटना के बाद यह फैसला लिया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। रॉयटर्स के मुताबिक Pegatron ने तमिलनाडु के चेन्नई शहर के पास स्थित फैक्ट्री में दिन की पहली दो शिफ्ट रद्द कर दी है। वहीं, कंपनी ने तीसरी शिफ्ट को लेकर अभी तक कर्मचारियों को कोई जानकारी नहीं दी है। पेगाट्रॉन का कहना है कि चेन्नई कारखाने में आग लगने से कोई घायल, हताहत या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है।
कंपनी ने कहा- हालात काबू में
पेगाट्रॉन ने एक बयान में रॉयटर्स को बताया कि वर्तमान में हालात काबू में है और इस घटना के चलते कंपनी को कोई फाइनेंशियल या ऑपरेशनल नुकसान नहीं हुआ है। Apple ने इस घटना को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है।
इमरजेंसी रिस्पॉन्स डिपार्टमेंट के एक लोकल ऑफिसर ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए अलग-अलग स्टेशनों से कई दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा, जिसमें लगभग पांच घंटे लग गए। पेगाट्रॉन ने कहा, "कोई चोट नहीं आई है, कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही अन्य संपत्तियों को नुकसान हुआ है। दुर्घटना के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है।"
10% Apple आईफोन असेंबल करती है कंपनी
रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट के अनुसार पेगाट्रॉन वर्तमान में भारत में कुल प्रोडक्शन का 10% Apple आईफोन असेंबल करती है। 2017 में विस्ट्रॉन और बाद में फॉक्सकॉन के माध्यम से देश में iPhone असेंबली शुरू करने के बाद से Apple Inc ने भारत पर बड़ा दांव लगाया है। भारत सरकार लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दे रही है।