Credit Cards

5 करोड़ डॉलर की इस हॉलीवुड फिल्म का आपको भी मिल सकता है IP राइट्स, अरेबियन कैमल्स ने लॉन्च किया NFT

अरेबियन कैमल्स ने एक NFT लॉन्च किया है, जो बॉयर्स को फिल्म के IP राइट्स का आधा हिस्सा रखने की इजाजत देता है

अपडेटेड Dec 14, 2021 पर 5:36 PM
Story continues below Advertisement
अरेबियन कैमल्स ने लॉन्च किया NFT

अरेबियन कैमल्स (Arabian Camels) नाम के एक NFT कम्युनिटी ने हॉलीवुड फिल्म बनाने का ऐलान किया है। करीब 5 करोड़ डॉलर लागत में बन रही यह फिल्म प्राचीन अरेबियन योद्धा अंतराह इब्न शद्दाद (Antarah Ibn Shaddad) के जीवन पर होगा। इस फिल्म का नाम "अंतरा (Antara)" रखा गया है। अब अरेबियन कैमल्स ने एक NFT (नॉन-फंजिबल टोकन) लॉन्च किया है, जो बॉयर्स को अंतरा फिल्म के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) अधिकार का आधा हिस्सा रखने की इजाजत देता है।

अरेबियन कैमल्स ने फिल्म के मालिकाना हक को विकेंद्रित करने और फंडिंग से जुड़े रिस्क को खत्म करने के लिए स्वैप प्रोटोकॉल के साथ साझेदारी में 'अंतरा मूवी NFT' को लॉन्च किया है। बता दें कि NFT एक वर्चुअल एसेट्स है, जो ऑर्ट, कलेक्टिबल्स, म्यूजिक और वीडियोज सहित दूसरे डिजिटल आइटम्स पर मालिकाना हक की पुष्टि करता है।

स्वैप और अरेबियन कैमल्स मिलकर, डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेस (DeFi) क्षमता के साथ दुनिया का पहली ऐसा फिल्म प्रोडक्शन NFT बनाएंगे, जिसका मालिकाना हक किसी एक के पास न होकर तमाम NFT बॉयर्स के पास होगा। DeFi, एक तरह से फंडिंग का तरीका है, जो पारंपरिक फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स ऑफर करने वाले इंटरमीडियरीज पर नहीं निर्भर करते हैं, बल्कि इसकी जगह ब्लॉकचेन पर स्मॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट करते हैं।


म्यूचुअल फंडों के पसंदीदा लॉर्जकैप स्टॉक, जिनमें 1 साल में दिखी 400% तक की तेजी

अंतरा फिल्म के प्रोड्यूसर अलेक्जेंडर अमारेती ( Alexander Amaratei) ने 9 दिसंबर को एक बयान में कहा, "मेरा उद्देश्य ऐसी फिल्मों के प्रोडक्शन के लिए एक जोखिम से पूरी तरह मुक्त सिस्टम बनाने का है, जिनकी लागत आमतौर पर 5 करोड़ डॉलर से अधिक रहती है।"

उन्होंने कहा, "फंडिंग से जुड़े रिस्क खत्म करने के अलावा यह सिस्टम, फैंस को फिल्म का मालिक बनने की इजाजत देगा। वे NFT खरीदकर इसके मालिक बन सकते हैं। यह सुविधा बिना स्वैप टेक्नोलॉजी की क्षमताओं और ब्लॉकचेन/क्रिप्टोकरेंसी टेक्नोलॉजी के मुमकिन नहीं था।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।