Arbour Investments ने प्रॉपर्टी टेक्नोलॉजी फर्म Justo Realfintech में खरीदी हिस्सेदारी, कितने में हुई डील

मुंबई स्थित Justo Realfintech की सबसे ज्यादा मौजूदगी पुणे में है। इस शहर में यह प्रमुख डेवलपर्स के साथ विभिन्न प्रोजेक्ट्स, विशेष रूप से ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए बिक्री बढ़ाने को लेकर काम करती है। जस्टो मुख्य रूप से मिड टिकट साइज प्रॉपर्टी सेगमेंट में काम करती है

अपडेटेड Sep 04, 2024 पर 11:16 AM
Story continues below Advertisement
Arbour Investments के फाउंडर्स को Justo Realfintech के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जगह दी गई है।

रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म आर्बर इनवेस्टमेंट्स (Arbour Investments) ने 70 लाख डॉलर में प्रॉपर्टी टेक्नोलॉजी फर्म जस्टो रियलफिनटेक (Justo Realfintech) में माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी है। 70 लाख डॉलर के अमाउंट में 50 लाख डॉलर इक्विटी के तौर पर और बाकी कर्ज के रूप में शामिल है। आर्बर इनवेस्टमेंट्स के फाउंडर चिराग मेहता ने मनीकंट्रोल को बताया कि इस खरीद से कंपनी के चल रहे और आगामी निवेशों के साथ कई सिन​र्जीस अनलॉक होंगी।

जस्टो में निवेश के हिस्से के रूप में मेहता और आर्बर इनवेस्टमेंट्स के एक और फाउंडर प्रियेश छेड़ा को जस्टो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जगह दी गई है। मुंबई स्थित जस्टो रियलफिनटेक की सबसे ज्यादा मौजूदगी पुणे में है। इस शहर में यह प्रमुख डेवलपर्स के साथ विभिन्न प्रोजेक्ट्स, विशेष रूप से ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए बिक्री बढ़ाने को लेकर काम करती है। कंपनी की मौजूदगी मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में भी है, जिसमें ठाणे और नवी मुंबई शामिल हैं। जस्टो मुख्य रूप से मिड टिकट साइज प्रॉपर्टी सेगमेंट में काम करती है।

जस्टो में निवेश से कैसे होगा फायदा


मेहता ने कहा, "हिस्सेदारी अधिग्रहण से हमें कई मोर्चों पर मदद मिलती है। किसी भी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में निवेश करने से पहले, हमें ड्यू डिलीजेंस की प्रोसेस फॉलो करनी होती है, और जस्टो अपनी मार्केट इंटलीजेंस के साथ उस प्रक्रिया में हमारी मदद कर सकती है। यह हमें उन डेवलपर्स के साथ बेहतर निगोशिएशन करने में भी मदद कर सकती है, जिनमें हम निवेश कर रहे हैं। साथ ही उन प्रोजेक्ट्स के लिए सेल्स पार्टनर मुहैया करा सकती है, जिनमें हम निवेश कर रहे हैं। हमारे लिए हमारे निवेश की रिकवरी महत्वपूर्ण है और इस प्रकार हम अपने बिक्री जोखिम को भी शामिल कर सकते हैं।"

Bajaj Housing Finance की मजबूत लिस्टिंग से 5% उछल सकता है Bajaj Finance का शेयर: Macquarie

आर्बर के पास 1000 करोड़ की पाइपलाइन

आर्बर के अन्य संभावित निवेशों के बारे में मेहता ने कहा कि कंपनी ने लगभग 350 करोड़ रुपये के निवेश के लिए टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी के पास लगभग 1,000 करोड़ रुपये की पाइपलाइन है, जिसमें रियल एस्टेट और नॉन-रियल एस्टेट निवेश शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।