भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 अगस्त को AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) को स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए ‘इन-प्रिंसिपल’ (सैद्धांतिक) मंजूरी दे दी है। हालांकि, यह फाइनल लाइसेंस नहीं है। सैद्धांतिक मंजबूरी का मतलब है कि AU स्मॉल फाइनेंस बैंक अब यूनिवर्सल बैंक बनने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। लेकिन, उसे RBI की अंतिम मंजूरी बाद में मिलेगी, जब वह सारी शर्तें पूरी कर लेगा।
यूनिवर्सल बैंक में बदलने के बाद यह स्मॉल बैंक भी किसी आम बड़े बैंक की तरह सभी तरह की बैंकिंग सेवाएं दे सकेगा। जैसे कि डिपॉजिट, क्रेडिट कार्ड, विदेशी ट्रांजैक्शन और बड़ी कंपनियों को फाइनेंसिंग। यह सब अभी तक इसके लिए सीमित पैमाने पर है।
स्मॉल फाइनेंस बैंक और यूनिवर्सल बैंक में अंतर
यूनिवर्सल बैंक बनने की शर्त क्या है?
किसी स्मॉल फाइनेंस बैंक के यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए कुछ पात्रता शर्तें होती हैं। जैसे कि कम से कम पांच साल का संतोषजनक प्रदर्शन रिकॉर्ड, स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होना, और न्यूनतम नेटवर्थ ₹1,000 करोड़ होना। इसके अलावा, पिछले दो वित्त वर्षों में बैंक का सकल एनपीए (GNPA) अधिकतम 3% और शुद्ध एनपीए (NNPA) अधिकतम 1% होना चाहिए।
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का हाल
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर गुरुवार को 1.21% की बढ़त के साथ 744.10 रुपये पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक में 25.67% तेजी आई है। वहीं, बीते 1 साल में शेयर 17.95% ऊपर गए हैं। हालांकि, पिछले 1 महीने के दौरान AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में 8.57% की गिरावट देखने को मिली है। AU स्मॉल फाइनेंस बैंक का मार्केट कैप 55.37 हजार करोड़ रुपये है।
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 3 सितंबर 2024 को RBI के पास यह आवेदन दिया था कि वह स्वेच्छा से स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में बदलना चाहता है। बैंक ने उसी दिन एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह कदम बैंक के लिए बड़ा बदलाव साबित हो सकता है, जिससे उसकी सेवाएं और दायरा बढ़ेगा।
पिछले साल जुलाई में AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने मनीकंट्रोल को बताया था कि वह अगले चार हफ्तों में यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा। बैंक के प्रबंध निदेशक और CEO संजय अग्रवाल ने कहा था, "हमें बोर्ड से मंज़ूरी मिल चुकी है और इसकी पहले से उम्मीद थी। अब हमने तय किया है कि अगस्त के अंत तक या अगले चार हफ्तों में आवेदन कर देंगे।" बोर्ड ने 25 जुलाई 2024 को इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।