AU Small Finance Bank Q1 Results: मुनाफे में 16% और NII में 6% का उछाल, NPA भी बढ़ा

AU Small Finance Bank Q1 Results: ऑपरेटिंग प्रॉफिट बढ़कर 1312 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 952 करोड़ रुपये था। कुल आय बढ़कर 5189.05 करोड़ रुपये हो गई। एवरेज रिटर्न ऑन एसेट्स जून 2025 तिमाही में 0.37 प्रतिशत दर्ज किया गया

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 7:46 PM
Story continues below Advertisement
AU Small Finance Bank का ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 2.47 प्रतिशत हो गया।

AU Small Finance Bank का अप्रैल-जून 2025 तिमाही का रिजल्ट घोषित हो गया है। तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15.57 प्रतिशत बढ़कर 580.86 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 502.57 करोड़ रुपये था। कुल आय बढ़कर 5189.05 करोड़ रुपये हो गई, जो जून 2024 तिमाही में 4278.31 करोड़ रुपये थी। जून 2025 तिमाही में बैंक की ब्याज आय बढ़कर 4378 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 3769 करोड़ रुपये थी।

शुद्ध ब्याज आय (NII) साल दर साल आधार पर 6.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2044.6 करोड़ रुपये हो गई। ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी बढ़कर 1312 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 952 करोड़ रुपये था।

एसेट क्वालिटी गिरी


जून 2025 तिमाही में AU स्मॉल फाइनेंस बैंक की एसेट क्वालिटी में गिरावट देखी गई। ग्रॉस NPA (Non Performing Assets) रेशियो बढ़कर 2.47 प्रतिशत हो गया। एक साल पहले यह 1.78 प्रतिशत था। नेट NPA रेशियो भी बढ़कर 0.88 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो जून 2024 तिमाही में 0.63 प्रतिशत था। एवरेज रिटर्न ऑन एसेट्स जून 2025 तिमाही में 0.37 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 0.39 प्रतिशत था।

Union Bank of India Q1 Results: मुनाफा 12% बढ़कर ₹4115 करोड़, NII घटी; NPA में सुधार

शेयर 6 महीनों में 35 प्रतिशत चढ़ा

AU Small Finance Bank का शेयर शुक्रवार, 18 जुलाई को BSE पर 794.60 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 59200 करोड़ रुपये है। शेयर एक साल पहले के भाव से 25 प्रतिशत और 6 महीने पहले के भाव से 35 प्रतिशत बढ़त पर है। मार्च 2025 के आखिर तक बैंक में प्रमोटर्स के पास 22.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 840.95 रुपये 2 जुलाई 2025 को और 52 सप्ताह का निचला स्तर 479 रुपये 18 मार्च 2025 को देखा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।