Credit Cards

AU Small Finance Bank यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए कब करेगा अप्लाई? CEO ने किया खुलासा

AU Small Finance Bank के एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल ने मनीकंट्रोल से बातचीत के दौरान बताया कि बोर्ड ने 25 जुलाई को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, 10 जुलाई 2017 को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुआ। RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए डायवर्सिफाइड लोन पोर्टफोलियो वाले पात्र SFB को वरीयता दी जाएगी

अपडेटेड Jul 26, 2024 पर 11:00 AM
Story continues below Advertisement
Au Small Finance Bank का ग्रॉस NPA देखें तो यह वित्त वर्ष 2024 में 1.67 प्रतिशत, वित्त वर्ष 2023 में 1.66 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2022 में 1.98 प्रतिशत रहा।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) लगभग एक महीने में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा। यह बात बैंक के एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल ने कही है। अप्रैल-जून 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने के लिए अग्रवाल ने मनीकंट्रोल से कहा, "हमें बोर्ड से मंजूरी मिल गई है और ऐसा होने की काफी उम्मीद थी। इसलिए इसके बाद, हमने अगले 4 सप्ताह में या अगस्त के अंत तक आवेदन करने का फैसला किया है।"

26 अप्रैल को, मनीकंट्रोल ने खबर दी थी कि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का बोर्ड जल्द ही RBI से यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस प्राप्त करने की योजना पर चर्चा करेगा। अग्रवाल ने मनीकंट्रोल से बातचीत के दौरान बताया कि बोर्ड ने 25 जुलाई को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

SFB के यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए पात्रता


RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) के यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए पात्रता मानदंड यह है कि बैंक के पास कम से कम 5 वर्षों की अवधि के लिए प्रदर्शन का संतोषजनक ट्रैक रिकॉर्ड हो, वह एक्सचेंजों में सूचीबद्ध हो, और पिछली तिमाही के अंत में उसकी मिनिमम नेट वर्थ 1,000 करोड़ रुपये हो। इसके अलावा, स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने निर्धारित चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CRAR) रिक्वायरमेंट्स को पूरा किया हो, पिछले दो वित्त वर्षों में शुद्ध लाभ दर्ज किया हो; और पिछले दो वित्त वर्षों में ग्रॉस NPA (non-performing assets) 3 प्रतिशत से कम या बराबर और शुद्ध NPA 1 प्रतिशत से कम या बराबर हो।

RBI का कहना है कि पात्र SFB के लिए एक आइडेंटिफाइड प्रमोटर होने को लेकर कोई अनिवार्य रिक्वायरमेंट नहीं है। हालांकि अगर पात्र SFB का कोई मौजूदा प्रमोटर है तो बैंक के यूनिवर्सल बैंक में बदलने पर उसका प्रमोटर के रूप में आगे भी रहना जरूरी है। इसके अलावा, RBI ने कहा कि यूनिवर्सल बैंक में बदलने के दौरान पात्र एसएफबी को नए प्रमोटर्स को जोड़ने या प्रमोटर्स में बदलाव की इजाजत नहीं दी जाएगी।

दिशानिर्देशों में यह भी है कि यूनिवर्सल बैंक में बदले SFB में मौजूदा प्रमोटर्स के लिए न्यूनतम शेयरहोल्डिंग की कोई नई अनिवार्य लॉक-इन रिक्वायरमेंट नहीं होगी। साथ ही, रिजर्व बैंक द्वारा पहले से स्वीकृत प्रमोटर शेयरहोल्डिंग डायल्यूशन प्लान में कोई बदलाव नहीं होगा। यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए डायवर्सिफाइड लोन पोर्टफोलियो वाले पात्र SFB को वरीयता दी जाएगी।

एग्रीटेक स्टार्टअप WayCool Foods ने निकाले 200 कर्मचारी, एक साल के अंदर तीसरी बार छंटनी

मानदंडों पर AU Small Finance Bank कितना खरा

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के इस साल अप्रैल में सामने आए इनवेस्टर प्रेजेंटेशन के अनुसार, बैंक की स्टैंडअलोन नेटवर्थ 12,560 करोड़ रुपये थी। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ विलय के बाद यह नेटवर्थ 14,981 करोड़ रुपये है। बैंक की नेटवर्थ RBI के दिशानिर्देशों में उल्लिखित रिक्वायरमेंट से अधिक है। पिछले 3 वित्त वर्षों में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का ग्रॉस NPA देखें तो यह वित्त वर्ष 2024 में 1.67 प्रतिशत, वित्त वर्ष 2023 में 1.66 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2022 में 1.98 प्रतिशत रहा। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, 10 जुलाई 2017 को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।