Bajaj Consumer Care June Quarter Results: FMCG कंपनी बजाज कंज्यूमर केयर का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 37.93 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 37.12 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 266.69 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 245.93 करोड़ रुपये से 8.4 प्रतिशत ज्यादा है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में कंपनी के कुल खर्च 229 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 211.8 करोड़ रुपये के थे। EBITDA (Earnings before interest, tax, depreciation and amortisation) 10.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 40.5 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 37 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 15.2 प्रतिशत पर पहुंच गया। जून 2024 तिमाही में यह 14.9 प्रतिशत था।
Bajaj Consumer Care का शेयर 11 अगस्त को BSE पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 232.10 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 2 प्रतिशत तक चढ़कर 234.30 रुपये के हाई तक गया। मार्केट कैप 3200 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 40.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
6 महीनों में शेयर 29 प्रतिशत और 3 महीनों में 43 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं एक साल पहले के भाव से 14 प्रतिशत नीचे है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 288.70 रुपये 4 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 151.95 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया।