जीरोधा और Perplexity AI करने वाले हैं पार्टनरशिप? निखिल कामत ने दिए संकेत

जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने Perplexity AI के साथ संभावित साझेदारी के संकेत दिए हैं। जानिए यह साझेदारी किस तरह हो सकती है और इसके बारे में कामत ने क्या संकेत दिए हैं।

अपडेटेड Aug 10, 2025 पर 11:27 PM
Story continues below Advertisement
जीरोधा भारत का सबसे बड़ा स्टॉक ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म है।

जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने सोशल मीडिया पर अपनी ब्रोकरेज फर्म और अमेरिकी टेक कंपनी Perplexity AI के बीच संभावित साझेदारी के संकेत दिए हैं। यह चर्चा तब शुरू हुई, जब Prudent AI ने X पर पोस्ट किया- “क्यों न @perplexity_ai, @zerodhaonline के साथ मिलकर Comet फाइनेंस पेज में भारतीय शेयर बाजार को जोड़े?”

इस पर Perplexity AI के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने कामत को टैग करते हुए पूछा- क्या हमें ऐसा करना चाहिए?' कामत ने तुरंत जवाब दिया- 'बिल्कुल, सोमवार के लिए कॉल सेट कर रहा हूं।' इस बातचीत ने फाइनेंस और टेक इंडस्ट्री में हलचल मचा दी। हालांकि, अभी तक इस डील के बारे में कुछ भी पक्का नहीं है, लेकिन दोनों कंपनियों के प्रमुखों की बातों से लग रहा है कि बात आगे बढ़ सकती है।


कॉमेट (Comet) क्या है?

Comet असल में Perplexity AI का एआई-नेटिव ब्राउजर है। इसे जुलाई 2025 में लॉन्च किया गया था। यह पारंपरिक वेब ब्राउजिंग को रीयल-टाइम एआई असिस्टेंस के साथ एकीकृत करता है, जो लाइव डेटा को पढ़ने, समरी बनाने और उस पर एक्शन लेने में सक्षम है।

यह खासकर फाइनेंस मार्केट की मॉनिटरिंग के लिए काफी अच्छा है। Perplexity AI के अनुसार, Comet पूरे ब्राउजिंग सेशंस को एक सहज अनुभव में बदल देता है। इससे जटिल वर्कफ्लो को सरल संवाद में बदला जा सकता है।

साझेदारी से क्या फायदा होगा?

जीरोधा भारत का सबसे बड़ा स्टॉक ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म है। Comet के इंटरफेस में भारतीय शेयर बाजार का लाइव डेटा जोड़ने से इसकी वैश्विक दृश्यता में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है। इससे एक टेक-सेवी अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने भारतीय बाजार भरोसेमंद जानकारी सीधे उपलब्ध होगी।

यह साझेदारी Perplexity AI के उस महत्वाकांक्षी लक्ष्य से भी मेल खाएगी, जिसमें वह पारंपरिक ब्राउज़र सर्च को एक ‘आंसर इंजन’ एक्सपीरियंस में बदलना चाहता है, जो सटीक और सोर्स-लिंक्ड जवाब तुरंत उपलब्ध कराए।

निवेशकों के लिए बदलाव

अगर जीरोधा और Perplexity AI के बीच साझेदारी होती है, तो निवेशक Comet के भीतर ही भारतीय शेयर बाजार का डेटा और एआई-संचालित रीयल-टाइम अपडेट देख सकेंगे। इससे अलग-अलग टैब और प्लेटफॉर्म के बीच स्विच करने की जरूरत खत्म हो जाएगी।

साथ ही, यह मार्केट डेटा को अधिक सुलभ और क्रियाशील बनाने में मदद करेगा। इससे निवेश निर्णय तेजी और आसानी से लिए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : 'क्या सस्ते रूसी तेल के लिए भारी टैरिफ का बोझ उठाना सही?' भारत-अमेरिका व्यापार तनाव पर बोले नोबेल विजेता अर्थशास्त्री

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 10, 2025 11:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।