Credit Cards

'क्या सस्ते रूसी तेल के लिए भारी टैरिफ का बोझ उठाना सही?' भारत-अमेरिका व्यापार तनाव पर बोले नोबेल विजेता अर्थशास्त्री

US India trade tensions: नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का कहना है कि सरकार को विचार करना चाहिए कि उसके लिए रूसी तेल ज्यादा अहम या अमेरिकी बाजार। ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने से 27 अरब डॉलर के भारतीय निर्यात पर खतरा है और झींगा उद्योग ने वित्तीय मदद की मांग है। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Aug 10, 2025 पर 9:09 PM
Story continues below Advertisement
दुनिया में रूसी क्रूड के सबसे बड़ा आयातक भारत ने जुलाई में 16 लाख बैरल प्रति दिन खरीदा।

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का कहना है कि भारत को इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या रूस से सस्ते तेल के बदले अमेरिका से भारी टैरिफ का बोझ उठाना सही है। उनके ये बयान ऐसे समय में आए हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारत पर 25% का एस्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसकी वजह भारत की ओर से लगातार सस्ते रूसी तेल की खरीदारी है।

अब भारतीय सामानों पर अमेरिका में कुल शुल्क 50% हो जाएगा। यह ट्रंप द्वारा किसी भी देश पर लगाए गए सबसे अधिक टैरिफ में से एक है। नया टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चर्चा में चल रहा द्विपक्षीय व्यापार समझौता अब भी अटका है। इसकी बड़ी वजह यह है कि अमेरिका भारत के कृषि और डेयरी बाजारों में अधिक पहुंच चाहता है।

27 अरब डॉलर के निर्यात पर खतरा


बनर्जी ने बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के इतर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “हमें गंभीरता से सोचना चाहिए कि क्या रूसी तेल आयात इतनी भारी कीमत चुकाने लायक है। या फिर हमें अमेरिका से कहना चाहिए कि अगर हम रूसी तेल आयात बंद कर दें तो क्या वे (टैरिफ) हटा देंगे।”

Centre rules out subsidies, explores alternatives as Trump tariffs hit exports: Report

ऊंचे टैरिफ का असर अमेरिका को होने वाले लगभग 27 अरब डॉलर के गैर-छूट प्राप्त भारतीय निर्यात पर पड़ने की आशंका है। नीतिगत हलकों में पहले से ही रूसी क्रूड खरीद घटाने की चर्चा है। बनर्जी ने कहा, “25% टैरिफ पर हमारे कुछ निर्यात पहले ही प्रतिस्पर्धी नहीं रह गए हैं। ऐसे में कुल 50% टैरिफ वाला फैक्टर ज्यादा फर्क न डाले।”

घट रहा रूसी तेल पर भारत का लाभ

दुनिया में रूसी क्रूड के सबसे बड़ा आयातक भारत ने जुलाई में 16 लाख बैरल प्रति दिन खरीदा। लेकिन रिफाइनरों ने अगस्त या सितंबर के लिए कोई ऑर्डर नहीं दिया है क्योंकि ब्लैक सी ऑयल पर मिलने वाला डिस्काउंट घटकर केवल लगभग 2 डॉलर प्रति बैरल रह गया है। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने रूस से 8.8 करोड़ टन तेल आयात किया, जो कुल 24.5 करोड़ टन क्रूड आयात का हिस्सा था। अगस्त और सितंबर के लिए तेल के अनुबंध ट्रंप की 7 अगस्त की टैरिफ घोषणा से पहले ही तय हो चुके थे।

अर्थव्यवस्था पर क्या बोले अभिजीत

अर्थव्यवस्था के व्यापक परिदृश्य पर बनर्जी ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव और व्यापार अनिश्चितताओं के बीच इस साल की स्थिति “उम्मीद से उतनी अच्छी नहीं” है। बनर्जी ने निजी निवेश की कमजोरी और मध्यम वर्ग पर दबाव की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, “टीसीएस जैसी कंपनियां भर्ती नहीं कर रही हैं, आईटी कर्मचारियों की सैलरी नहीं बढ़ रही… ये सभी ऐसे मुद्दे हैं जिनसे हमने निपटा नहीं है और हम बस इन पर बैठे हुए हैं।”

India's seafood exports rise 15p% to USD 1.99 billion in June quarter: Official

झींगा इंडस्ट्री ने सरकार से मांगी मदद

भारत के सीफूड एक्सपोर्ट एसोसिएशन ने वाणिज्य और वित्त मंत्रालयों से आपातकालीन वित्तीय सहायता की मांग की है। क्योंकि ट्रंप टैरिफ के कारण करीब 2 अरब डॉलर के झींगा निर्यात को अमेरिका में गंभीर बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। एसोसिएशन ने वर्किंग कैपिटल में 30% वृद्धि की मांग की है, जिसे सॉफ्ट लोन के जरिए दिया जाए, जिसमें ब्याज पर सबवेंशन भी शामिल हो और प्री- और पोस्ट-पैकिंग ऑपरेशन्स के लिए 240 दिनों का मोरेटोरियम (स्थगन) दिया जाए।

सीफूड एक्सपोर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEAI) के सचिव जनरल के एन राघवन ने पीटीआई से कहा, “लगभग 2 अरब डॉलर के झींगा निर्यात को भारी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है।”

यह भी पढ़ें : Trump Tariff War: अमेरिका को महंगाई का झटका! ट्रंप का टैरिफ दिखाने लगा अपना असर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।