बजाज फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप कुमार साहा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह 21 जुलाई से ही प्रभावी हो गया है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते ऐसा किया। साहा ने कंपनी के बोर्ड में डायरेक्टर के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि बोर्ड ने नॉमिनेशन एंड रिम्युनरेशन कमेटी की सिफारिश के आधार पर राजीव जैन को कंपनी का वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है।
जैन पहले से ही एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन हैं। अब वह अपने बाकी के कार्यकाल में मैनेजिंग डायरेक्टर की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे। जैन का कार्यकाल 31 मार्च, 2028 को खत्म हो रहा है। साहा ने अपने इस्तीफे में बजाज फाइनेंस के बोर्ड, मैनेजमेंट टीम और कंपनी के सभी स्टेकहोल्डर्स को उनके सपोर्ट और विश्वास के लिए धन्यवाद दिया।
कंपनी के बोर्ड ने 20 मार्च 2025 की मीटिंग में राजीव जैन को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की कैपेसिटी में कंपनी का वाइस चेयरमैन बनाए जाने को मंजूरी दी थी। साथही डेप्युटी मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप कुमार साहा को 1 अप्रैल 2025 से मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया था। अनूप कुमार साहा साल 2017 में बजाज फाइनेंस के साथ जुड़े थे।
Bajaj Finance का शेयर बढ़त में बंद
21 जुलाई को बीएसई पर बजाज फाइनेंस का शेयर 0.75 प्रतिशत बढ़त के साथ 948.95 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये के करीब है। शेयर एक साल में 37 प्रतिशत और 6 महीनों में 30 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में 17 जून 2025 तक प्रमोटर्स के पास 54.73 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बजाज फाइनेंस की 38वीं सालाना आम बैठक 24 जुलाई को होने वाली है।
जून तिमाही में AUM 25 प्रतिशत बढ़े
30 जून 2025 तक बजाज फाइनेंस के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) सालाना आधार पर 25% की बढ़ोतरी के साथ लगभग 4.41 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए। ग्राहक संख्या एक साल पहले के 8.81 करोड़ से बढ़कर 10.65 करोड़ हो गई। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में 46.9 लाख नए ग्राहक जुड़े। नई ऋण बुकिंग भी तिमाही के दौरान साल-दर-साल आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 1.35 करोड़ हो गई। जमा राशि 15 प्रतिशत बढ़कर 72100 करोड़ रुपये हो गई।