Credit Cards

Havells India Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 15% घटा, रेवेन्यू में 6% की गिरावट

Havells India Q1 Results: हैवेल्स इंडिया ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही के दौरान उसके खर्च बढ़कर 5054.78 करोड़ रुपये के हो गए। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 12:08 AM
Story continues below Advertisement
Havells का शेयर 21 जुलाई को BSE पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 1535.40 रुपये पर बंद हुआ।

Havells India June Quarter Results: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हैवेल्स इंडिया ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। ​तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 347.72 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 407.90 करोड़ रुपये से 14.7 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 6 प्रतिशत गिरकर 5455.35 करोड़ रुपये रह गया। जून 2024 तिमाही में यह 5806.21 करोड़ रुपये था।

हैवेल्स इंडिया ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही के दौरान उसके खर्च बढ़कर 5054.78 करोड़ रुपये के हो गए। एक साल पहले खर्च 5334.54 करोड़ रुपये के थे। कंपनी का मार्केट कैप 96300 करोड़ रुपये है। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 21,745.81 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 1,488.84 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 23.75 करोड़ रुपये रही थी।

गर्मी कम रहने के चलते मांग में रही गिरावट


हैवेल्स इंडिया के मैनेजमेंट ने जून 2025 तिमाही के कमजोर प्रदर्शन के लिए इस साल की हल्की गर्मी को जिम्मेदार बताया है, जिसके कारण कूलिंग प्रोडक्ट्स की खरीद में गिरावट आई। इनवेस्टर प्रेजेंटेशन में इस बात पर जोर दिया गया कि उपभोक्ता मांग सुस्त बनी रही, जबकि इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग में बढ़ोतरी कायम रही।

Havells India शेयर हरे निशान में बंद

Havells इंडिया का शेयर 21 जुलाई को BSE पर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 1532.05 रुपये पर बंद हुआ। दिन में यह 1536.80 रुपये के हाई तक गया। एक साल में यह 13 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। हैवेल्स इंडिया के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।

शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,104.95 रुपये है, जो 23 सितंबर 2024 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,360.05 रुपये 7 अप्रैल 2025 को दर्ज किया गया। शेयर का अपर प्राइस बैंड 1,685.25 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 1,378.85 रुपये है।

Eternal Q1 results: जोमैटो की पेरेंट कंपनी का मुनाफा 90% गिरा, रेवेन्यू में तगड़ा उछाल; 7% चढ़कर बंद हुआ स्टॉक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।