Zepto funding: क्विक-कॉमर्स यूनिकॉर्न Zepto करीब 450 मिलियन डॉलर (लगभग ₹39,900 करोड़) की नई फंडिंग जुटाने वाली है। इस राउंड की अगुआई अमेरिकी पेंशन फंड Calpers करेगा। इस निवेश के बाद कंपनी का वैल्यूएशन 7 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। इस राउंड में मौजूदा निवेशक General Catalyst, Avra, Lightspeed, StepStone और Nexus Venture Partners भी शामिल होंगे।
यह फंडिंग प्राइमरी और सेकेंडरी, दोनों तरह के ट्रांजैक्शन की मिलीजुली होगी। इससे Zepto की फंडिंग क्षमता बढ़कर करीब 1 बिलियन डॉलर हो जाएगी। इसकी जरूरत भी है क्योंकि अब मुकाबला और तेज हो रहा है।
अब तक Zepto ने कुल 2 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है और इसका वैल्यूएशन 5 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका था। सिर्फ 2024 में ही कंपनी ने 1.35 बिलियन डॉलर उठाया था।
Zepto ने अपने खर्च पर भी नियंत्रण किया है। पहले इसका क्वार्टरली कैश बर्न करीब ₹180 करोड़ था, जो अब घटकर डबल डिजिट में आ गया है। कंपनी ने यह सुधार मुख्य रूप से विज्ञापन रेवेन्यू और प्राइवेट लेबल पर फोकस करके किया।
अकेले इसका विज्ञापन बिजनेस अब सालाना 200 मिलियन डॉलर का रन रेट हासिल कर रहा है। वहीं, पिछले साल यह सिर्फ 40 मिलियन डॉलर था।
Zepto सामने हैं चुनौतियां
इसके बावजूद Zepto को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। Zepto Café को सप्लाई और स्टाफिंग समस्याओं के चलते 45-50 आउटलेट्स बंद करने पड़े। ग्रॉसरी GMV ग्रोथ अब धीमी हो गई है, जो इस साल की शुरुआत में 3 बिलियन डॉलर तक तीन गुना बढ़ गई थी।
डार्क स्टोर एक्सपेंशन भी प्रतिस्पर्धियों से पीछे है। इससे साफ है कि कंपनी अब तेज विस्तार से ज्यादा ऑपरेशनल सुधार पर ध्यान दे रही है।
रेवेन्यू बढ़ा, प्रॉफिट अभी दूर
FY25 में Zepto का रेवेन्यू 149% बढ़कर ₹11,100 करोड़ हो गया। इसके बावजूद कंपनी को अभी प्रॉफिट नहीं मिल रहा है। IPO प्लान भी टल चुका है, ऐसे में ग्रोथ और मार्केट शेयर बनाए रखने के लिए बाहरी फंडिंग कंपनी के लिए बेहद जरूरी है।