Eternal Q1 results: जोमैटो की पेरेंट कंपनी का मुनाफा 90% गिरा, रेवेन्यू में तगड़ा उछाल; 7% चढ़कर बंद हुआ स्टॉक

Eternal Ltd (पहले Zomato) को Q1FY26 में 90% मुनाफा गिरावट का झटका लगा। हालांकि, रेवेन्यू 70% उछला। Blinkit का घाटा बढ़ा लेकिन रेवेन्यू दोगुना हुआ। निवेशकों ने नतीजों पर पॉजिटिव रिएक्शन दिया है।

अपडेटेड Jul 21, 2025 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
रिजल्ट के ऐलान के बाद NSE पर Eternal के शेयरों में जबरदस्त तेजी दिखी।

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato और क्विक कॉमर्स फर्म Blinkit का संचालन करने वाली कंपनी Eternal Ltd (पहले Zomato) ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 90 प्रतिशत गिरावट आई है। यह सिर्फ 25 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 253 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

रेवेन्यू में तगड़ा उछाल

मार्च में Zomato से Eternal में रीब्रांड हुई इस कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 70.4% बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल इसी अवधि में 4,206 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 5,833 करोड़ रुपये था।


हालांकि कंपनी के कुल खर्च जून तिमाही में 7,433 करोड़ रुपये तक पहुंच गए, जो कि सालभर पहले 4,203 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही के 6,104 करोड़ रुपये की तुलना में कहीं अधिक है। Eternal के पास इस तिमाही के अंत तक 18,857 करोड़ रुपये का नकद भंडार रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले लगभग अपरिवर्तित है।

फूड डिलीवरी कारोबार का हाल

Zomato के फूड डिलीवरी बिजनेस की एडजस्टेड आय सालाना आधार पर 17.7% बढ़कर 2,657 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले 2,256 करोड़ रुपये थी। पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 10% की वृद्धि दर्ज हुई, जब यह 2,409 करोड़ रुपये थी। ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) इस तिमाही में 10% बढ़कर 10,769 करोड़ रुपये हो गई, जो Q4FY25 में 9,778 करोड़ रुपये थी। सालाना आधार पर यह Q1FY25 के 9,264 करोड़ रुपये से ऊपर रही।

फूड डिलीवरी के मासिक ट्रांजैक्टिंग कस्टमर (MTC) इस तिमाही में 22.9 मिलियन तक पहुंच गए। वहीं, पिछली तिमाही में यह संख्या 20.9 मिलियन और एक साल पहले 20.3 मिलियन थी।

Blinkit का नुकसान बढ़ा

Eternal की क्विक कॉमर्स शाखा Blinkit को Q1FY26 में 162 करोड़ रुपये का EBITDA नुकसान हुआ। यह पिछले साल इसी तिमाही में सिर्फ 3 करोड़ रुपये था। यह घाटा कंपनी के डार्क स्टोर विस्तार के चलते बढ़ा है। हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में नुकसान घटा है क्योंकि Q4FY25 में यह 178 करोड़ रुपये था।

Blinkit का रेवेन्यू सालाना आधार पर 155% बढ़कर 2,400 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले साल यह 942 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 1,709 करोड़ रुपये था। इस दौरान GOV 11,821 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो Q1FY25 में 4,923 करोड़ और Q4FY25 में 9,421 करोड़ रुपये था।

एवरेज ऑर्डर वैल्यू (AOV) इस तिमाही में 669 रुपये रही, जो पिछली तिमाही में 665 रुपये और पिछले साल 625 रुपये थी। डार्क स्टोर्स की संख्या सालाना आधार पर 639 से बढ़कर 1,544 हो गई, जबकि मासिक ट्रांजैक्टिंग यूजर्स 7.6 मिलियन से बढ़कर 16.9 मिलियन हो गए।

Going Out और Hyperpure का हाल

Zomato के Going Out बिजनेस का राजस्व सालाना आधार पर लगभग 10% घटकर 207 करोड़ रुपये रहा। यह पिछली तिमाही में 229 करोड़ और एक साल पहले 95 करोड़ रुपये था। हालांकि, इस डिवीजन की GOV पिछली तिमाही में 2,184 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,370 करोड़ रुपये तक पहुंची।

दूसरी ओर, कंपनी के B2B सप्लाई प्लेटफॉर्म Hyperpure ने 89% की जबरदस्त सालाना वृद्धि के साथ 2,295 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया। पिछले साल यह 1,212 करोड़ और पिछली तिमाही में 1,840 करोड़ रुपये था।

Eternal के शेयरों का हाल

Eternal के तिमाही नतीजों से निवेशक काफी खुश दिखे। रिजल्ट के ऐलान के बाद NSE पर Eternal के शेयरों में जबरदस्त तेजी दिखी। आखिर में स्टॉक 7.50% की तेजी के साथ 276.50 रुपये पर बंद हुआ।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jul 21, 2025 4:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।