Credit Cards

Bandhan Bank ने जारी किया तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट, लोन पोर्टफोलियो में 18.6% का उछाल

दिसंबर तिमाही के अंत तक Bandhan Bank का कुल डिपॉजिट 1,17,422 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर 14.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसमें कहा गया है कि CASA (करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट) सहित रिटेल डिपॉजिट 19 प्रतिशत बढ़कर 84,563 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Jan 04, 2024 पर 3:30 PM
Story continues below Advertisement
Bandhan Bank ने 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है। इस अवधि के दौरान बैंक का लोन और एडवांस सालाना आधार पर 18.6 फीसदी बढ़कर 1,15,964 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर इसमें 7.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कोलकाता स्थित बैंक ने कहा कि एक साल पहले की अवधि के दौरान यह आंकड़ा 97,787 करोड़ रुपये था।

    कुल डिपॉजिट 1,17,422 करोड़ रुपये

    दिसंबर तिमाही के अंत तक बैंक का कुल डिपॉजिट 1,17,422 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर 14.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसमें कहा गया है कि CASA (करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट) सहित रिटेल डिपॉजिट 19 प्रतिशत बढ़कर 84,563 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बल्क डिपॉजिट 5.2 प्रतिशत बढ़कर 32,859 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के अंत में बैंक का कुल कलेक्शन एफिशिएंसी रेश्यो 98 फीसदी रहा।


    उछले शेयर

    बिजनेस अपडेट के बीच Bandhan Bank के शेयरों में आज 4 जनवरी को 3.60 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 2.87 फीसदी की बढ़त के साथ 261.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 42,012.47 करोड़ रुपये हो गया। इसका 52-वीक हाई 272 रुपये और 52-वीक लो 182.20 रुपये है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 11 फीसदी चढ़ चुका है। पिछले 6 महीने में इसमें 16 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में यह महज 8 फीसदी ही चढ़ा है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।