प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है। इस अवधि के दौरान बैंक का लोन और एडवांस सालाना आधार पर 18.6 फीसदी बढ़कर 1,15,964 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर इसमें 7.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कोलकाता स्थित बैंक ने कहा कि एक साल पहले की अवधि के दौरान यह आंकड़ा 97,787 करोड़ रुपये था।
कुल डिपॉजिट 1,17,422 करोड़ रुपये
दिसंबर तिमाही के अंत तक बैंक का कुल डिपॉजिट 1,17,422 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर 14.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसमें कहा गया है कि CASA (करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट) सहित रिटेल डिपॉजिट 19 प्रतिशत बढ़कर 84,563 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बल्क डिपॉजिट 5.2 प्रतिशत बढ़कर 32,859 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के अंत में बैंक का कुल कलेक्शन एफिशिएंसी रेश्यो 98 फीसदी रहा।
बिजनेस अपडेट के बीच Bandhan Bank के शेयरों में आज 4 जनवरी को 3.60 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 2.87 फीसदी की बढ़त के साथ 261.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 42,012.47 करोड़ रुपये हो गया। इसका 52-वीक हाई 272 रुपये और 52-वीक लो 182.20 रुपये है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 11 फीसदी चढ़ चुका है। पिछले 6 महीने में इसमें 16 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में यह महज 8 फीसदी ही चढ़ा है।