Bank of Baroda June Quarter Results: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.9 प्रतिशत बढ़कर 4541.36 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 4458.15 करोड़ रुपये था। कुल इनकम 35766.02 करोड़ रुपये रही, जो जून 2024 तिमाही की इनकम 32115.95 करोड़ रुपये से 11 प्रतिशत ज्यादा है।
बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 8236.47 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 7161.26 करोड़ रुपये था। बैंक ने कहा है कि नॉन-इंट्रेस्ट इनकम 88 प्रतिशत बढ़कर 4,675 करोड़ रुपये हो गई। वहीं शुद्ध ब्याज आय 1.4 प्रतिशत घटकर 11,435 करोड़ रुपये रह गई।
Bank of Baroda की एसेट क्वालिटी में सुधार
जून 2025 तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्रॉस NPA (Non Performing Assets) सालाना आधार पर 10.7 प्रतिशत घटकर 27,572 करोड़ रुपये रह गया। ग्रॉस एनपीए रेशियो सुधरकर 2.28 प्रतिशत पर आ गया, जो जून 2024 तिमाही में 2.88 प्रतिशत था। नेट एनपीए भी घटकर 7157.55 करोड़ रुपये और रेशियो घटकर 0.60 प्रतिशत रह गया।
Bank of Baroda का शेयर 25 जुलाई को BSE पर 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 243.45 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। यह 6 महीनों में 8 प्रतिशत चढ़ा है। बैंक में जून 2025 के आखिर तक सरकार के पास 63.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 266.80 रुपये है, जो 6 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 190.70 रुपये 4 मार्च 2025 को देखा गया।
अप्रैल-जून 2025 तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्लोबल डिपॉजिट 13.16 लाख करोड़ रुपये से 9.1 प्रतिशत बढ़कर 14.36 लाख करोड़ रुपये हो गए। डोमेस्टिक डिपॉजिट 12.04 लाख करोड़ रुपये के रहे और इंटरनेशनल डिपॉजिट 2.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए।
डोमेस्टिक डिपॉजिट में टर्म डिपॉजिट और घरेलू CASA जमा शामिल हैं। बैंक के टर्म डिपॉजिट जून 2025 तिमाही में 7.31 लाख करोड़ रुपये और CASA डिपॉजिट 4.74 लाख करोड़ रुपये के रहे। घरेलू CASA डिपॉजिट में सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। ग्लोबल ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत के इजाफे के साथ 12.07 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए।