BharatPe One : भारतपे ने लॉन्च किया ऑल-इन-वन पेमेंट डिवाइस, जानिए क्या है इसमें खास

BharatPe One : भारतपे ने कहा कि यह डिवाइस डेबिट और क्रेडिट कार्ड की एक विस्तृत श्रृंखला में डायनेमिक और स्टेटिक क्यूआर कोड, टैप-एंड-पे और ट्रेडिशनल कार्ड पेमेंट ऑप्शन सहित कई पेमेंट विकल्प ऑफर करके मर्चेंट्स के लिए ट्रांजेक्शन को आसान करेगा

अपडेटेड Apr 23, 2024 पर 10:12 PM
Story continues below Advertisement
भारतपे (BharatPe) ने ऑल-इन-वन पेमेंट डिवाइस BharatPe One लॉन्च किया है।

फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) ने ऑल-इन-वन पेमेंट डिवाइस BharatPe One लॉन्च किया है। भारतपे ने आज 23 अप्रैल को यह जानकारी दी। यह एक ऑल-इन-वन पेमेंट डिवाइस है, जो प्वाइंट ऑफ सेल (POS), QR कोड और स्पीकर को एक डिवाइस में इंटीग्रेट करता है। कंपनी की योजना पहले चरण में 100 से अधिक शहरों में इस डिवाइस को लॉन्च करने की है। वहीं, अगले छह महीनों में इसे 450 से अधिक शहरों तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है।

क्या है इस BharatPe One डिवाइस में खास?

भारतपे ने कहा कि यह डिवाइस डेबिट और क्रेडिट कार्ड की एक विस्तृत श्रृंखला में डायनेमिक और स्टेटिक क्यूआर कोड, टैप-एंड-पे और ट्रेडिशनल कार्ड पेमेंट ऑप्शन सहित कई पेमेंट विकल्प ऑफर करके मर्चेंट्स के लिए ट्रांजेक्शन को आसान करेगा।


कंपनी ने कहा, "हाई-डेफिनिशन टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4जी और वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस और लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भारतपे वन बेहतर प्रदर्शन और सिक्योरिटी प्रदान करता है।" कंपनी ने कहा, "यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस, पोर्टेबल डिजाइन और कंप्रिहेंसिव ट्रांजेक्शन डैशबोर्ड के साथ, भारतपे वन ऑफलाइन मर्चेंट्स की कई जरूरतों को पूरा करता है।"

BharatPe के CEO का बयान

भारतपे के सीईओ नलिन नेगी ने कहा कि भारतपे वन एक और ऐसा प्रोडक्ट है जो पूरे भारत में लाखों मर्चेंट्स के लिए एफिशिएंसी और कन्वीनियंस में सुधार करके डिजिटल पेमेंट के तरीके को बदल देगा। नेगी ने कहा, "कई फंक्शनैलिटी को एक कॉस्ट इफेक्टिव डिवाइस में जोड़कर हम कई सेक्टर्स में स्मॉल और मीडियम बिजनेस की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक कंप्रिहेंसिव सॉल्यूशन प्रदान कर रहे हैं। भारतपे एक मर्चेंट-फर्स्ट कंपनी है और यह अत्याधुनिक डिवाइस ऑफलाइन मर्चेंट्स के लिए एक पसंदीदा पार्टनर बनने के हमारे कमिटमेंट को दिखाता है।" भारतपे के PoS सॉल्यूशंस के चीफ बिजनेस ऑफिसर रिजीश राघवन ने कहा कि भारतीय फिनटेक कंपनी को प्रोडक्ट के पायलट फेज में अपने मर्चेंट्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 23, 2024 10:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।