BharatPe का अगले 18 से 24 महीनों में आ सकता है IPO, चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया पूरा प्लान

BharatPe के चेयरमैन रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) ने मंगलवार को बताया कि शेयर बाजार में लिस्ट होने से पहले जरूरी है कि कंपनी के पास कुछ तिमाहियों तक मुनाफे में रहने का ट्रैक रिकॉर्ड हो

अपडेटेड Sep 20, 2022 पर 9:57 PM
Story continues below Advertisement
फिनटेक स्टार्टअप भारतपे (BharatPe) का अगले 18 से 24 महीने में IPO आ सकता है

फिनटेक स्टार्टअप भारतपे (BharatPe) अगले 18 से 24 महीने में अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला सकती है। कंपनी के बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन और दिग्गज बैंकर रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) ने मंगलवार को हमारे सहयोगी टीवी चैनल CNBC-TV18 को यह जानकारी दी। भारतपे हाल ही में अपने को-फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और कंपनी के बोर्ड के बीच विवादों को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं।

निवेशकों को आकर्षित करने की योजना पर बात करते हुए रजनीश कुमार ने कहा कि निवेशकों को यह भरोसा दिलाने के लिए कंपनी के पास कोई योजना है, वह उस दिशा में काम कर रही है और वहां ग्रोथ के साथ मुनाफे की अच्छी संभावना है, यह जरूरी है कि कंपनी को मुनाफे में आए कुछ तिमाही हो गया हो।

उन्होंने कहा, "निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए जरूरी है कि कंपनी के पास कुछ तिमाहियों से ग्रोथ और मुनाफे का लगातार रिकॉर्ड हो, जो निवेशकों की चिंता का मुख्य विषय होता है।" उन्होंने आगे कहा, "हम इस विश्वास के साथ शेयर मार्केट में जाना चाहते हैं और भारतपे को लिस्ट करने के लिए 18 से 24 महीने की अवधि का लक्ष्य रखा जा सकता है।"


यह भी पढ़ें- टाटा मोटर्स का शेयर 4% चढ़ा, मोतीलाल ओसवाल को इसमें अभी 17% अपसाइड की उम्मीद

यह बताते हुए कि BharatPe को लिस्ट होने के लिए 18 से 24 महीने की जरूरत क्यों है, कंपनी के चेयरमैन ने कहा, "अभी भारतपे में थोड़ा सा रणनीतिक बदलाव चल रहा है।" उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल इस समय हमारा फोकस ग्रोथ पर थोड़ा कम है और इसकी जगह "मुनाफा कमाने और अर्निंग्स को बेहतर बनाने पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।"

कुमार ने कहा: "पिछले कई महीनों में, BharatPe ने खुद को लाभदायक बनाने की अपनी रणनीति पर काम किया है। हमारा कैश बर्न पहले 1.1 करोड़ डॉलर प्रति माह हुआ करता था, जो अब घटकर 20 लाख डॉलर से थोड़ा अधिक रहा गया है। यह एक बड़ा सुधार है और अगले दो महीनों में या अधिकतम तीन महीनों में, हम EBITDA के स्तर पर मुनाफे को छू सकते हैं।"

BharatPe की संभावनाओं में विश्वास दिखाते हुए, चेयरमैन ने यह कहकर बातचीत खत्म किया कि: "इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतपे एक मुनाफे वाली कंपनी बनेगी और भारतीय बाजार में मौजूद ग्रोथ के मौकों का भुनाएगी।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।