BharatPe Vs PhonePe: भारतपे और फोनपे ने सुलझाया बड़ा विवाद, 'Pe' के इस्तेमाल पर हुआ समझौता

BharatPe और PhonePe के बयान के अनुसार अगले कदम के रूप में पार्टियों ने ट्रेडमार्क रजिस्ट्री में एक-दूसरे के खिलाफ सभी विरोधों को वापस लेने के लिए पहले ही कदम उठा लिया है, जिससे उन्हें अपने संबंधित ट्रेडमार्क के रजिस्ट्रेशन के साथ बढ़ने में मदद मिलेगी

अपडेटेड May 26, 2024 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement
डिजिटल पेमेंट कंपनियों भारतपे ग्रुप और फोनपे ग्रुप ने ‘Pe’ के इस्तेमाल को लेकर चल रहे कानूनी विवाद को सुलझा लिया है।

डिजिटल पेमेंट कंपनियों भारतपे ग्रुप (BharatPe) और फोनपे ग्रुप (PhonePe) ने ‘Pe’ के इस्तेमाल को लेकर चल रहे कानूनी विवाद को सुलझा लिया है। दोनों कंपनियों के बीच इसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। अब दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में जानकारी दी है कि इसे उन्होंने सुलझाकर आगे बिजनेस पर ध्यान देने का फैसला किया है। बयान के अनुसार भारतपे और फोनपे पिछले पांच सालों के दौरान कई अदालतों में लंबे समय से चले आ रहे कानूनी विवादों में रही हैं। यह समझौता सभी ओपन ज्यूडिशियल प्रोसीडिंग्स को समाप्त कर देगा। बयान में कहा गया कि भारतपे और फोनपे ने लंबे समय से चले आ रहे सभी ट्रेडमार्क विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया।

BharatPe और PhonePe का संयुक्त बयान

दोनों कंपनियों के बयान के अनुसार अगले कदम के रूप में पार्टियों ने ट्रेडमार्क रजिस्ट्री में एक-दूसरे के खिलाफ सभी विरोधों को वापस लेने के लिए पहले ही कदम उठा लिया है, जिससे उन्हें अपने संबंधित ट्रेडमार्क के रजिस्ट्रेशन के साथ बढ़ने में मदद मिलेगी।


भारतपे के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, "यह इंडस्ट्री के लिए एक पॉजिटिव कदम है। मैं दोनों पक्षों के मैनेजमेंट द्वारा दिखाई गई मैच्योरिटी और प्रोफेशनलिज्म की सराहना करता हूं, जो सभी बकाया कानूनी मुद्दों को हल करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं और मजबूत डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम के निर्माण में अपनी एनर्जी और रिसोर्सेज पर फोकस करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।"

PhonePe के फाउंडर का बयान

दोनों संगठन दिल्ली उच्च न्यायालय और मुंबई उच्च न्यायालय के समक्ष सभी मामलों के संबंध में समझौते के तहत दायित्वों का पालन करने के लिए अन्य जरूरी कदम उठाएंगे। फोनपे के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) समीर निगम ने कहा, "मुझे खुशी है कि हम इस मामले में एक सौहार्दपूर्ण समाधान पर पहुंच गए हैं। इस नतीजे से दोनों कंपनियों को आगे बढ़ने और समग्र रूप से इंडियन फिनटेक इंडस्ट्री को बढ़ाने पर हमारी सामूहिक ऊर्जा पर फोकस करने में लाभ होगा।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 26, 2024 4:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।