Credit Cards

BigBasket अगले 18 से 24 महीनों में लिस्ट होने की तैयारी में, 10-मिनट में फूड डिलीवरी कैटेगरी में भी रखेगी कदम

BigBasket इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्युटिकल्स और फैशन कैटेगरी को शामिल करने के लिए अपनी प्रोडक्ट रेंज का विस्तार कर रही है। कंपनी के CEO ने कहा कि क्विक कॉमर्स का बिगबास्केट के रेवेन्यू में लगभग 80% का योगदान है। अभी कंपनी की मौजूदगी 35 शहरों में है

अपडेटेड Feb 28, 2025 पर 8:45 PM
Story continues below Advertisement
BigBasket मार्च 2026 तक अपने कारोबार को साल-दर-साल आधार पर दोगुना करने की राह पर है।

टाटा ग्रुप की ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी बिगबास्केट (BigBasket) अगले 18 से 24 महीनों में शेयर बाजार में लिस्ट होने का प्लान कर रही है। यह बात कंपनी के CEO हरि मेनन ने कही है। रॉयटर्स के मुताबिक, मेनन ने मुंबई में एक रिटेल समिट के दौरान बताया कि बिगबास्केट मार्च 2026 तक अपने कारोबार को साल-दर-साल आधार पर दोगुना करने और अगले साल तक लगभग 70 भारतीय शहरों में विस्तार करने की राह पर है। अभी कंपनी की मौजूदगी 35 शहरों में है। हालांकि उन्होंने किसी भी निवेश योजना की डिटेल नहीं दी।

बिगबास्केट की भारत में लिस्टिंग की योजना ऐसे समय में आई है, जब घरेलू क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री में बिक्री में डबल डिजिट की ग्रोथ देखी जा रही है। स्विगी की इंस्टामार्ट और जोमैटो की ब्लिंकइट जैसे कॉम्पिटीटर्स महानगरों में 10 मिनट डिलीवरी की तेज मांग का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की होड़ में हैं। जोमैटो और हाल ही में लिस्ट हुई स्विगी अपने निवेश को बढ़ा रही हैं ताकि पेशकशों को बढ़ाया जा सके, अधिक गोदाम खोले जा सकें और बाजार में हिस्सेदारी हासिल की जा सके।

प्रोडक्ट रेंज का कर रही विस्तार


बिगबास्केट इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्युटिकल्स और फैशन कैटेगरी को शामिल करने के लिए अपनी प्रोडक्ट रेंज का विस्तार कर रही है। मेनन ने कहा कि क्विक कॉमर्स का बिगबास्केट के रेवेन्यू में लगभग 80% का योगदान है। मेनन ने यह भी कहा कि कंपनी क्विक फूड डिलीवरी भी शुरू करने के लिए तैयार है। यह एक ऐसा कदम है, जो बिगबास्केट को जोमैटो के "बिस्ट्रो", स्विगी के "बोल्ट" और जेप्टो के "जेप्टो कैफे" जैसी अन्य 10-मिनट फूड सर्विसेज की टक्कर में खड़ा करेगा।

Axis Finance में 50% हिस्सेदारी बेच सकता है Axis Bank, कार्लाइल और एडवेंट इंटरनेशनल से बातचीत

स्टारबक्स से शुरू की जाएगी 10-मिनट फूड डिलीवरी 

मेनन ने CNBC-TV18 को बताया है कि 10-मिनट फूड डिलीवरी की शुरुआत स्टारबक्स से की जाएगी। Bigbasket, स्टारबक्स के फूड और बेवरेजेस की 10 मिनट में डिलीवरी अगले सप्ताह से शुरू कर सकती है। इसके बाद यह इंडियन होटल्स के फूड डिलीवरी ब्रांड Qmin के खाने की पेशकश करेगी। Qmin को फूड डिलीवरी ऐप के तौर पर 2020 में शुरू किया गया था। इस ऐप से ताज होटल्स से खाना ऑर्डर किया जा सकता है।

1 मई से बिगबास्केट Tata 1MG के साथ मिलकर दवाइयों की 10 मिनट में डिलीवरी करेगी। कंपनी ने क्रोमा के साथ पार्टनरशिप में 10 मिनट में इलेक्ट्रॉनिक्स की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। यह सर्विस सितंबर 2024 में iPhone 16 की डिलीवरी से शुरू हुई थी। अभी यह दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में उपलब्ध है, जल्द ही इसे बिगबास्केट की मौजूदगी वाली सभी लोकेशंस पर शुरू किया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।