Credit Cards

Paytm के फाउंडर को कंपनी के IPO के लिए सही बैंकर नहीं चुनने का है पछतावा

Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा का कहना है कि उन्हें इस बात का बेहद अफसोस है कि उन्होंने अपनी कंपनी के IPO के लिए गलत बैंकरों का चुनाव किया। इंडिया इंटरनेट डे 2024 के मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'हमने सही बैंकर का चुनाव नहीं किया! सही बैंकर का चुनाव जरूरी है।' उन्होंने उद्यमियों को सलाह दी कि वे अपने फाइनेंशियल पार्टनर चुनने में सावधानी बरतें

अपडेटेड Sep 27, 2024 पर 11:29 PM
Story continues below Advertisement
विजय शेखर शर्मा ने अपने कारोबारी सफर के शुरुआती संघर्षों को भी याद किया।

Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा का कहना है कि उन्हें इस बात का बेहद अफसोस है कि उन्होंने अपनी कंपनी के IPO के लिए गलत बैंकरों का चुनाव किया। इंडिया इंटरनेट डे 2024 के मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'हमने सही बैंकर का चुनाव नहीं किया! सही बैंकर का चुनाव जरूरी है।' उन्होंने उद्यमियों को सलाह दी कि वे अपने फाइनेंशियल पार्टनर चुनने में सावधानी बरतें।'

उन्होंने पेटीएम के IPO से मिले सबक के बारे में बात करते हुए इसकी तुलना इंफोसिस से की। उन्होंने कहा, 'नारायणमूर्ति के समय में उनके ड्राइवर ने 1 करोड़ रुपये बनाए, लेकिन जब पेटीएम लिस्ट हुई, तो कम से कम 20 लोगों ने 100 करोड़ रुपये बनाए।' हालांकि, शर्मा का कहना था कि अगर बैंकर्स की तरफ से बेहतर गाइडेंस मिलता, तो इससे बेहतर नतीजे मिल सकते थे।

Paytm की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) का शेयर 18 नवंबर 2021 को अपने इश्यू प्राइस 2,150 रुपये से 9% डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी का स्टॉक तेज गिरावट के साथ 1,564.20 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी के IPO को कुल 1.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।


शर्मा ने अपने कारोबारी सफर के शुरुआती संघर्षों को भी याद किया। उन्होंने खास तौर पर वेंचर कैपिटल फंडिंग हासिल करने में आई मुश्किलों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'वन97 शुरू करने के 7 साल बाद तक मुझे वेंचर कैपिटल फंडिंग नहीं मिली।' उन्होंने यह भी बताया कि निवेशकों का भरोसा हासिल करना कितना मुश्किल था। शर्मा ने कहा कि किसी भी स्टार्टअप का वजूद बनाए रखने में कैश फ्लो का मैनेजमेंट बेहद अहम है।

शर्मा ने उद्यमी बनने की हसरत रखने वालों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, 'जब आपको बार-बार असफलता मिलती है, तो उस वक्त भी आपको यह महसूस करना चाहिए कि आप फिर से उड़ सकते हैं।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।