Bitcoin ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई, पहली बार 124000 डॉलर के पार; किन वजहों से क्रिप्टो को मिल रहा है बूस्ट

Bitcoin Price: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से बिटकॉइन की कीमत अब तक लगभग 32% बढ़ चुकी है। बिटकॉइन ने 122000-123000 डॉलर के बीच के रेजिस्टेंस जोन को तोड़ दिया है। क्रिप्टो सेक्टर का कुल मार्केट कैप बढ़कर 4.18 लाख करोड़ डॉलर से अधिक हो गया है

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 5:55 PM
Story continues below Advertisement
मार्केट कैप के लिहाज से बिटकॉइन सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है।

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) ने गुरुवार को नया रिकॉर्ड हाई क्रिएट किया। शुरुआती एशियाई कारोबार में कीमत 0.9% बढ़कर 124,002.49 डॉलर पर पहुंच गई। इससे पहले इसने पिछला रिकॉर्ड हाई जुलाई महीने में क्रिएट किया था। एक और क्रिप्टोकरेंसी ईथर 4780.04 डॉलर पर पहुंच गई, जो 2021 के अंत के बाद का उच्चतम स्तर है। बिटकॉइन में उछाल की प्रमुख वजह रही फेडरल रिजर्व की ओर से सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदें। इसने हाल ही में घोषित वित्तीय सुधारों से मिली पॉजिटिविटी को और बल दिया।

रॉयटर्स के मुताबिक, IG मार्केट एनालिस्ट टोनी साइकैमोर ने कहा कि बिटकॉइन की तेजी, फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती को लेकर बढ़ती निश्चितता, इंस्टीट्यूशनल बायर्स की ओर से लगातार खरीद और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा क्रिप्टो एसेट्स में निवेश को आसान बनाने के कदमों से प्रेरित है।

ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से 32% चढ़ा बिटकॉइन


मार्केट कैप के लिहाज से बिटकॉइन सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से बिटकॉइन की कीमत अब तक लगभग 32% बढ़ चुकी है। ट्रंप खुद को "क्रिप्टो प्रेसिडेंट" कहते हैं और उनके परिवार ने पिछले एक साल में इस सेक्टर के​ लिए कई कदम उठाए हैं। बिटकॉइन की तेजी ने पिछले कुछ महीनों में क्रिप्टोकरेंसी में बड़ी तेजी को जन्म दिया है। CoinMarketCap के आंकड़ों के अनुसार, क्रिप्टो सेक्टर का कुल मार्केट कैप बढ़कर 4.18 लाख करोड़ डॉलर से अधिक हो गया है। नवंबर 2024 में जब ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीता था, उस वक्त यह लगभग 2.5 लाख करोड़ डॉलर था।

Indian Oil Corporation Q1 Results: मुनाफे में 93% का उछाल, रेवेन्यू रहा फ्लैट

बिटकॉइन का आउटलुक

CoinSwitch Markets Desk के मुताबिक, बिटकॉइन ने 122000-123000 डॉलर के बीच के रेजिस्टेंस जोन को तोड़ दिया है। अब ट्रेडर्स अगले संभावित लक्ष्य के रूप में 135000 डॉलर पर नजर गड़ाए हुए हैं। टोनी साइकैमोर का कहना है कि 125000 डॉलर से ऊपर एक सस्टेन्ड ब्रेक, बिटकॉइन को 150000 डॉलर तक पहुंचा सकता है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Aug 14, 2025 5:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।