BitCoin nears $100000: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन का रिकॉर्डतोड़ सफर अब भी जारी है और यह 1 लाख डॉलर (84.46 लाख रुपये) के एकदम करीब पहुंच गया। क्वॉइनमार्केटकैप पर मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक यह उछलकर 99,502.92 डॉलर के रिकॉर्ड भाव तक पहुंच गया था। फिलहाल यह 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 98,604.66 डॉलर के भाव पर है। डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद से बिटक्वॉइन की चमक में लगातार इजाफा हो रहा है। जिस दिन उन्होंने जीत हासिल की थी, उस दिन इसने पहली बार 75 हजार डॉलर का लेवल पार किया था और अब 20 दिन से कम समय में इसने 99 हजार डॉलर का लेवल पार कर दिया।
SEC के चेयरमैन के इस्तीफे की योजना ने और बढ़ाई BitCoin की चमक
ट्रंप के आने पर क्रिप्टो वर्ल्ड में रौनक तो छाई ही है। इसके साथ ही ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के चेयरमैन गैरी गेंसलर ( Gary Gensler) ने ट्रंप के आने पर 20 जनवरी को अपना पद छोड़ने की योजना बनाई है जिसके चलते बिटक्वॉइन की चमक बढ़ी है। गैरी गेंसलर के कार्यकाल में क्रिप्टो को लेकर कई कार्रवाई हुई और अब उम्मीद की जा रही है कि ट्रंप के शासन में ऐसा नहीं होगा और क्रिप्टो इंडस्ट्री को राहत मिलेगी। अब तो यह भी चर्चा होने वाली लगी है कि क्या ट्रंप क्रिप्टो को लेकर एक नई पोस्ट बनाएंगे?
क्रिप्टो इंडस्ट्री में कैसा है माहौल
एक समय क्रिप्टो के आलोचक रहे प ने इस बार चुनाव प्रचार के दौरान क्रिप्टो रिजर्व बनाने और क्रिप्टो से जुड़े नियमों में ढील देने का वादा किया था। इसने क्रिप्टो इंडस्ट्री में उत्साह भर दिया। चार्ल्स स्वैब कॉरपोरेशन (Charles Schwab Corp.) के अगले सीईओ रिक वर्स्टर (Rick Wurster) ने गुरुवार को कहा कि नियमों में बदलाव होने पर स्पॉट क्रिप्टो ट्रेडिंग ऑफर किया जाएगा। बिटक्वॉइन खरीदने वाली कंपनी माइक्रोस्ट्रेटेजी इंक की योजना इसकी खरीदारी को तेज करने की है। इसके अलावा अमेरिकी बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स पर ऑप्शन्स की शुरुआत ने भी इस हफ्ते पॉजिटिव माहौल बढ़ाया। पेपरस्टोन ग्रुप के रिसर्च हेड क्रिस वेस्टन का कहना है कि एसईसी के चेयरमैन गैरी गेंसलर के जाने, ईटीएफ में तगड़े निवेश और ऑप्शंस के चलते बिटक्वॉइन के भाव उछल रहे हैं लेकिन सबसे तगड़ा माहौल 1 लाख डॉलर का मनोवैज्ञानिक लेवल बना रहा है।
इस साल बिटक्वॉइन के भाव दोगुने से अधिक उछल चुके हैं लेकिन फिर भी कई एक्सपर्ट्स इसे लेकर सतर्क कर रहे हैं। यूबीएस वेल्थ मैनेजमेंट के EMEA चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर थेमिस थेमिस्टोक्लियस (Themis Themistocleous) ने ब्लूमबर्ग टेलीविजन पर कहा कि यह काफी वोलेटाइल है और अपने पोर्टफोलियो में गोल्ड जैसे अन्य हेज रख सकते हैं। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक चुनाव के दिन के बाद से बिटकॉइन में निवेश करने वाले एक दर्जन अमेरिकी ETFs में $590 करोड़ का शुद्ध निवेश आया है। इसका कुल एसेट्स 10 हजार करोड़ डॉलर के पार हो गया।