एजीएस हेल्थ को खरीदने की दौड़ में ब्लैकस्टोन सबसे आगे है। इस मामले से जुड़े तीन लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। पिछले हफ्ते बाइंडिंग बिड्स सब्मिट होने के बाद ब्लैकस्टोन रेस में सबसे आगे आ गई है। हालांकि, अभी इस बारे में अंतिम फैसला नहीं हुआ है। एजीएस हेल्थ में ईक्यूटी की बड़ी हिस्सेदारी है। एजीएस हेल्थ हेल्थकेयर से जुड़ी आईटी सर्विसेज ऑफर करती है। ब्लैकस्टोन अमेरिकी पीई फर्म है।
ये कंपनियां भी एजीएस हेल्थ को खरीदने की दौड़ में
एक सूत्र ने बताया कि इस डील के लिए AGS Health की वैल्यूएशन 1.1 से 1.3 अरब डॉलर के बीच हो सकती है। एजीएस हेल्थ में हिस्सेदारी खरीदने में टीपीसी और जनरल अटलांटिक के कंसोर्शियम, फ्रेजियर पार्टनर्स और Vitruvian Partners ने भी हिस्सेदारी दिखाई है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए मनीकंट्रोल की तरफ से भेजे ईमेल का EQT ने जवाब नहीं दिया। ब्लैकस्टोन ने भी मनीकट्रोल के मेल का जवाब नहीं दिया।
एजीएस हेल्थ का ब्रांड काफी स्ट्रॉन्ग
मनीकंट्रोल ने 24 अप्रैल को खबर दी थी कि ब्लैकस्टोन और फ्रेजियर पार्टनर सहित कुछ कंपनियों ने एजीएस हेल्थ में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। इससे पहले मनीकंट्रोल ने 5 फरवरी को अपनी खबर में कहा था कि EQT ने इस डील के लिए जेपी मॉर्गन और BofA को एडवाइजर्स नियुक्त किया है। एजीएस हेल्थ का ब्रांड काफी स्ट्रॉन्ग है, जिससे इसमें कई इनवेस्टर्स के दिलचस्पी दिखाने की उम्मीद पहले से थी।
पिछले साल आरसीएम सेगमेंट हुई थीं कई डील
AGS Helath रेवेन्यू साइकिल मैनेजमेंट ऑफर करने वाली अंतिम कंपनी है, जिसमें डील की गुंजाइश बची है। इस सेगमेंट की दूसरी कंपनियों में डील पहले ही हो चुकी है। पिछले साल RCM सेगमेंट में अधिग्रहण और विलय से जुड़ी काफी ज्यादा गतिविधियां देखने को मिली थीं। EQT Private Capital Asia ने 2019 में 32 करोड़ डॉलर में एजीएस हेल्थ को खरीदा था।
यह भी पढ़ें: Ixigo Stocks: चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन, क्या यह स्टॉक में इनवेस्ट करने का सही समय है?
एजीएस हेल्थ में 13,000 आरसीएम एक्सपर्ट्स काम करते हैं
एजीएस हेल्थ के लिंक्डइन पेज के मुताबिक, इस कंपनी में 13,000 आरसीएम एक्सपर्ट्स काम करते हैं। ये सीधे तौर पर 150 से अधिक कस्टमर्स को सपोर्ट करते हैं। आरसीएम स्पेस में पिछले साल कई डील हुई थीं। इनमें GeBBS हेल्थकेयर और EQT की डील शामिल थी। यह 85 करोड़ डॉलर से ज्यादा की डील थी। एजीएस हेल्थ अमेरिका में हेल्थकेयर कंपनियों को फाइनेंशियल क्लियरेंस, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और क्लिनिकल कोडिंग सेवाएं ऑफर करती है।