Box Office: दिग्गज अभिनेता विजय देवेरकोंडा (Vijay Deverakonda) की पहली राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज हुई मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा जबकि उससे एक हफ्ते पहले रिलीज हुई कार्तिकेय 2 की हिंदी डबिंग अभी भी दहाड़ रही है। लाइगर का हिंदी वर्जन अब फ्लॉप घोषित हो चुका है और पहले हफ्ते में इसने महज 18.50 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं दूसरी तरफ कार्तिकेय 2 तीसरे हफ्ते में शानदार कमाई कर रही है और इसके हिंदी वर्जन ने 26 करोड़ रुपये से अधिक कमाई कर ली है। लाइगर 25 अगस्त और कार्तिकेय 2 करीब एक हफ्ते पहले 13 अगस्त को रिलीज हुई थी।
लाइगर विजय देवेरकोंडा की पहली मूवी है जिसे देश भर में रिलीज किया गया था जिसके चलते इसे लेकर उम्मीदें जुड़ी हुई थी। विजय ने कई शहरों में अपनी मूवी का प्रचार किया था तो बड़ी संख्या में लोग जुटे भी थे। हालांकि इसका असर सिर्फ गुरुवार की देर रात और रिलीज वाले दिन यानी शुक्रवार तो दिखा। गुरुवार को पेड प्रिव्यू में लाइगर ने 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी और शुक्रवार को 4.50 करोड़ रुपये की। इसके बाद से इसका कलेक्शन गिरता चला गया और सोमवार को तो यह धड़ाम हो गई।
कोरोना महामारी के बाद यह यह नया ट्रेंड चल पड़ा है कि फिल्मों का कलेक्शन अब सोमवार की बजाय शनिवार से ही गिर रहा है। पहले फिल्में कम से कम वीकेंड पर अच्छी कमाई कर लेती थीं और सोमवार से इसमें गिरावट आती थी। हालांकि अब सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों के जरिए तेजी से फिल्मों को लेकर रिपोर्ट्स आने लगते हैं तो इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी दिखता है।
Karthikeya 2 का प्रदर्शन तीसरे हफ्ते भी दमदार
इस समय हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कार्तिकेय 2 का धमाल जारी है। इसका हिंदी वर्जन रिलीज होने के तीसरे हफ्ते भी कमाई कर रहा है। इस मूवी ने पहले दिन महज सात लाख रुपये की कमाई की थी और अब यह हिंदी वर्जन से 27 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर चुकी है। यह मूवी इस हफ्ते भी दमदार बनी रह सकती है क्योंकि इस हफ्ते कोई मूवी रिलीज नहीं हुई और अब अगले ही हफ्ते कंपटीशन मिलेगा जब 9 सितंबर को ब्रह्मास्त्र रिलीज होगी। यह मूल रूप से तेलुगू भाषा में बनी है और 2014 में रिलीज हुई फिल्म कार्तिकेय का अगला पार्ट है। इसमें निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरन और अनुपम खेर ने अभिनय किया है।