Tamilnad Mercantile Bank GMP: निजी सेक्टर में देश के सबसे पुराने बैंकों में शुमार तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का आईपीओ आज सोमवार को खुलेगा। 832 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलने से पहले तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने एंकर निवेशकों से 363 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं और इन्हें 510 रुपये प्रति शेयर के भाव से 71.28 लाख इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। ग्रे मार्केट की बात करें तो जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) में लगातार गिरावट दिख रही है और इसका जीएमपी 40 रुपये से फिसलकर 25 रुपये तक आ गया है। ग्रे मार्केट में गिरावट के बाद भी अभी इसके शेयर प्रीमियम भाव पर हैं।
ग्रे मार्केट प्रीमियम से क्या हैं संकेत
बाजार के जानकारों के मुताबिक तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के शेयर 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। इसका मतलब हुआ कि बैंक के शेयर प्राइस बैंड के अपर प्राइस से करीब 25 रुपये यानी कि 550 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। एक दिन पहले यह 36 रुपये के प्रीमियम भाव पर था। जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है बल्कि इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए।
निवेश को लेकर ब्रोकरेज की ये है राय
येस सिक्योरिटीज ने तमिल मर्केंटाइल बैंक के इश्यू को सब्सक्राइब की रेटिंग दी है। एनालिस्ट्स के मुताबिक इसका एसेट क्वालिटी अब स्थिर लेवल पर है और इसका लोन ग्रोथ भी बेहतर है। डिपॉजिट्स की अधिक लागत के बावजूद इसका नेट इंटेरेस्ट मार्जिन हेल्दी है। इन सबके अलावा बैंक के मजबूत रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम के चलते एक्सपर्ट्स इसमें लांग टर्म के लिहाज से निवेश की सलाह दे रहे हैं। इसमें निवेश को लेकर रिस्क की बात करें तो जो कानूनी मसले लटके हैं, अगर उनमें बैंक के खिलाफ फैसला आता है तो बैंक के कारोबार पर असर दिख सकता है।
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ 5 सितंबर से 7 सितंबर के बीच खुलेगा। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए यह आज 2 सितंबर को खुल चुका है। निवेशक इसमें 500-525 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे. 832 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत 1.58 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल भविष्य में कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए टियर-1 पूंजी को बढ़ाने में किया जाएगा।
इस आईपीओ के लिए 28 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है यानी कि खुदरा निवेशकों को प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से कम से कम 14700 रुपये का निवेश करना होगा। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को फाइनल होगा और इसकी बीएसई व एनएसई पर 15 सितंबर को लिस्टिंग होगी। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा एनआईआई (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स) और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये है। इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं। इसके अलावा इश्यू के लिए लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।
Tamilnad Mercantile Bank के बारे में डिटेल्स
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक करीब 100 साल पुराना बैंक है और इसकी स्थापना 1921 में हुई थी। यह बैंक माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs), किसानों और खुदरा ग्राहकों को बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराता है। 31 मार्च 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके 509 ब्रांच और 50.8 ग्राहक हैं। तमिलनाडु मे 369 ब्रांच के अलावा यह बैंक देश के 15 अन्य राज्यों व 4 केंद्र शासित प्रदेशों में भी मौजूद है।
बैंक के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका ग्रॉस एनपीए वित्त वर्ष 2022 में सालाना आधार पर 3.44 फीसदी से सुधरकर 1.69 फीसदी और नेट एनपीए 1.98 फीसदी से 0.95 फीसदी पर आ गया। चालू खाते और बचत खाते में डिपॉजिट का अनुपात CASO Ratio भी सुधरकर सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 में 28.52 फीसदी से 30.5 फीसदी हो गया। प्रॉफिट की बात करें तो इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36 फीसदी उछलकर 821.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और ब्याज से होने वाली नेट इनकम 18 फीसदी की उछाल के साथ 1815.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारियां सिर्फ सूचना के लिए है और मनीकंट्रोल की तरफ से निवेश के लिए कोई सलाह नहीं दी जाती है। मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। ऐसे में निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क कर लें।