TCS कर्मियों को अब नहीं मिलेगा एनिवर्सरी अप्रेजल, सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने बदल दिए नियम

TCS Anniversary Appraisal: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अपने एनिवर्सरी अप्रेजल पॉलिसी में बदलाव किया है

अपडेटेड Sep 03, 2022 पर 11:05 AM
Story continues below Advertisement
एनुअल अप्रेज का एक खास टाइमलाइन होता है लेकिन एनिवर्सरी अप्रेजल किसी कर्मी के कंपनी में ठीक एक साल पूरा होने पर होता है।

TCS Anniversary Appraisal: आईटी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने एनिवर्सरी अप्रेजल पॉलिसी में बदलाव किया है। यह बदलाव लैटरल रूप से भर्ती किए गए नए कर्मियों पर लागू होगा। मनीकंट्रोल को प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्य एचआर अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने एलिजिबल कर्मियों को आंतरिक रूप से एक मेल भेजा। इस मेल में कंपनी की ग्रोथ में इन कर्मियों के योगदान की तारीफ करते हुए आगे कहा गया है कि उनका अप्रेजल अगले साल प्रक्रिया के दौरान होगा।

इस मेल को लेकर एक कर्मी ने जब एचआर से बात की तो उन्हें जानकारी दी कि इस बार सिर्फ अनुभवी पेशेवरों को ही इंक्रीमेंट मिलेगा और एक अप्रैल 2022 या इसके बाद जिनका कंपनी में एक साल पूरा हुआ है, उन्हें अगले साल इंक्रीमेंट मिलेगा। टीसीएस ने इसकी वजह को कोई कारण नहीं बताया है।

4-Working Days: चार दिन काम, 3 दिन आराम, ट्रायल में चौंकाने वाले नतीजे, भारत में ये है तैयारी 


लेबर यूनियन के प्रमुख ने बताया धोखा

पुणे की लेबर यूनियन नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंप्लाईज सीनेट (NITES) के प्रेसिडेंट हरप्रीत सिंह सलूजा से मनीकंट्रोल ने इसे लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि रिक्रूटमेंट के समय कंपनी एक निश्चित सैलरी देने का वादा करती है और बाद में बिना कर्मियों से बातचीत किए इसमें बदलाव कर देती है, यह किसी धोखे से कम नहीं है। सलूजा ने कहा कि कर्मी एनिवर्सरी अप्रेजल का इंतजार कर रहे थे और एकाएक सूचना आती है कि इस बार नहीं मिलेगा तो ऐसे में सलूजा ने कहा कि रिक्रूटमेंट के समय कंपनी ने कर्मियों को अंधेरे में क्यों रखा।

Chaayos Row: तीन ट्वीट लाइक कर बुरे फंसा चायोस, फाउंडर की सफाई पर और बढ़ा विवाद

सालाना अप्रेजल से अलग है एनिवर्सरी अप्रेजल

एनुअल अप्रेज का एक खास टाइमलाइन होता है लेकिन एनिवर्सरी अप्रेजल किसी कर्मी के कंपनी में ठीक एक साल पूरा होने पर होता है। रिव्यू प्रोसेस पूरा होने के बाद कर्मियों को बधाई भरा एक मैसेज मिलता है और उनकी सीटीसी रिवाइज होती है। सलूजा के मुताबिक कई कंपनियों में यह प्रक्रिया अलग-अलग नाम से है।

सौरव गांगुली की एक बड़ी गलती इस कंपनी को पड़ी भारी, 'मेगा ब्लॉकबस्टर' की खुली पोल

सैलरी पर खर्च घटाने की कोशिश

टीसीएस में काम कर रहे एक कर्मी ने कहा कि एनिवर्सरी अप्रेजल की बात ऑफर लेटर में नहीं थी लेकिन रिपोर्टिंग मैनेजर नियमित तौर पर एनिवर्सरी अप्रेजल पॉलिसी के बारे में बताते रहते थे। कर्मी ने कहा कि उन्होंने इंटरनल एंप्लाई पोर्टल पर जानकारियां भी भर दी थी लेकिन अब नियमों में बदलाव हो गया। एचआर एक्सपर्ट गौतम घोष का कहना है कि यह कदम सैलरी पर खर्च कम करके मार्जिन के दबाव को कम करने के लिए है।

Q1 में 14136 कर्मी जुड़े कंपनी से

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में कंपनी ने 14136 कर्मियों को काम पर रखा था। हालांकि सालाना आधार पर नेट एडीशन की बात करें तो जून 2022 तिमाही में इसकी संख्या 24 हजार से घटकर 14 हजार पर आ गई। नेट एडीशन का मतलब नए जुड़े कर्मियों और कंपनी छोड़ने वाले कर्मियों का अंतर है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 03, 2022 11:05 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।