दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की एक गलती से दिग्गज ब्रांड का प्रमोशन बिगड़ गया। हालांकि गांगुली ने गलती सुधारने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मामला यह है कि गुरुवार को कई नामी सितारे जैसे कि दीपिका पादुकोणे (Deepika Padukone), कार्ति (Karthi), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma), क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सौरव गांगुली ने 'मेगा ब्लॉकबस्टर' (Mega Blockbuster) का एक पोस्टर सोशल साइट पर पोस्ट किया। सभी सितारों ने स्वयं को मुख्य भूमिकाओं में पेश किया और ऐसा प्रतीत हुआ कि ये सभी किसी बिग बजट मूवी या टीवी सीरीज का हिस्सा हैं। हालांकि अंत में यह एक प्रमोशनल इवेंट साबित हुआ।
Meesho का प्रमोशनल इवेंट है Mega Blockbuster
सभी नामी सितारों ने 'मेगा ब्लॉकबस्टर' को इस तरीके से पेश किया कि जैसे यह किसी बडे बजट की मूवी या टीवी सीरीज का प्रमोशन है। हालांकि आखिरी में पता चला कि यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) का एक प्रमोशनल इवेंट है। यह खुलासा क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के प्रमुख सौरव गांगुली के कॉपी-पेस्ट में गलती के चलते हुआ।
सौरव गांगुली ने क्या की गलती?
अन्य सितारों ने स्क्रिप्ट के हिसाब से सोशल साइट्स पर अपडेट किया लेकिन सौरव गांगुली की सोशल मीडिया टीम ने पूरी स्क्रिप्ट तो अपडेट किया है, साथ ही में यह निर्देश भी अपडेट कर दिया जिसमें यह लिखा था कि कृपया यह सुनिश्चित कर लें कि एक सितंबर को होने वाली पोस्ट में मीशो का ब्रांड नाम या मीशो हैशटैग का उल्लेख नहीं होना चाहिए। गांगुली की टीम ने यहीं गलती कर दी। इसे बाद में सुधारा गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसका स्क्रीन शॉट ले लिया था जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। एक ट्विटर यूजर ने इसे अपने हैंडल पर पोस्ट किया है।
चार सितंबर को मीशो करना चाहती थी खुलासा
जिस तरह से अन्य सितारों ने पोस्ट अपडेट किया, उससे यही दिखा कि मीशो 'मेगा ब्लॉकबस्टर' के पीछे खुद के होने का खुलासा अभी नहीं करना चाहती थी। सभी पोस्ट में एक हैशटैग #TrailerOut4thSept है जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि शायद मीशो इस प्रमोशन के पीछे खुद के होने का खुलासा 4 सितंबर को करना चाहती थी।