Tanla Platforms Share Buyback: क्लाउंड कम्यूनिकेशंस कंपनी टानला प्लेटफॉर्म के शेयरों में आज शेयर बायबैक के ऐलान के बाद शानदार तेजी दिख रही है। कंपनी ने आज शुक्रवार को ऐलान किया कि अगले हफ्ते गुरुवार 8 सितंबर को बोर्ड की बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस ऐलान पर कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक तेजी दिखी और इसके भाव इंट्रा-डे में 754 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। इस साल अब तक इसके शेयर 59 फीसदी फिसल चुके हैं लेकिन पिछले पांच साल में इसने निवेशकों की पूंजी 2020 फीसदी बढ़ाई है।
शेयरबैक का मतलब है शेयरों को निवेशकों से वापस खरीदना। इसमें कंपनी मौजूदा निवेशकों से अपने आउटस्टैंडिंग शेयरों को वापस खरीदती है। आमतौर पर यह खरीद शेयरों के बाजार भाव से प्रीमियम पर होती है। इसके जरिए कंपनी के शेयरों की संख्या बाजार में कम होती है जिससे शेयर भाव और प्रति शेयर आय (EPS) में इजाफा होता है। इसके अलावा निवेशकों को फायदा यह होता है कि उन्हें टैक्सफ्री मुनाफा होता है।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
टानला प्लेटफॉर्म्स हैदराबाद की कंपनी है जो क्लाउड कम्यूनिकेशंस स्पेस में वैल्यू-एडेड सर्विसेज उपलब्ध कराती है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में कंपनी के मुनाफे में गिरावट रही। जून 2022 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 140 करोड़ रुपये से गिरकर 100 करोड़ रुपये पर आ गया। रेवेन्यू की बात करें तो सालाना आधार पर इसमें 27.7 फीसदी की उछाल रही लेकिन तिमाही आधार पर यह 6.2 फीसदी गिर गया। ईबाईटीडीए मार्जिन सालाना आधार पर 5.30 फीसदी फिसलकर 16.3 फीसदी पर आ गया। हालांकि कंपनी के फाउंडर चेयरमैन और सीईओ उदय रेड्डी ने कहा कि कंपनी का बैलेंस शीट बहुत मजबूत है।