अमेरिकी छात्र जैक स्वीनी (Jack Sweeney) दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) के प्राइवेट जेट की ट्रैकिंग कर इंटरनेट पर काफी फेमस हो चुके हैं। स्वीनी का कहना है कि वह इस ट्रैकिंग को रोकने के लिए तैयार हैं और इसके लिए उन्हें दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला (Tesla) की कार या ढेर सारे पैसे नहीं चाहिए। इसकी बजाय स्वीनी चाहते हैं कि अगर मस्क उन्हें अपने प्राइवेट जेट में साथ लेकर उड़ान भरते हैं और उड़ान के दौरान हवा में उन्हें अपना इंटरव्यू देते हैं तो वह मस्क के प्राइवेट जेट की ट्रैकिंग रोकने के लिए तैयार हैं।
स्वीनी मस्क के प्राइवेट जेट के उड़ान की डिटेल्स अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते रहे हैं। मस्क ने अपने प्राइवेट जेट से सैन जोस से सैन फ्रांसिस्को के लिए जब उड़ान भरी थी तो यह उड़ान केवल नौ मिनट की थी और स्वीनी ने इसका भी खुलासा @ElonJet नाम के ट्विटर हैंडल के जरिए किया था। इस ट्विटर हैंडल को भी स्वीनी हैंडल करते हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक स्वीनी ने एक ट्वीट में लिखा था कि अगर मस्क अपने जेट से स्वीनी के साथ उड़ान भरते हैं, इसे रिकॉर्ड करते हैं और इसके बारे में बात करते हैं और वह 50 हजार डॉलर भी न दें तो वह मस्क के जेट की ट्रैकिंग बंद कर देंगे।
इस साल फरवरी में स्वीनी को ट्रैकिंग रोकने के लिए पांच हजार डॉलर का ऑफर मिला था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था और 50 हजार डॉलर या इंटर्नशिप की मांग की थी। मस्क ने पहली बार पिछले साल नवंबर 2021 में स्वीनी से कांटैक्ट किया था और प्राइेवसी से जुड़ी चिंताओं के चलते फ्लाइट की मूवमेंट ट्रैकिंग रोकने को कहा था।
जैक स्वीनी ऑरलैंडों में सेंट्रल फ्लोरिटी यूनिवर्सिटी में एक आईटी प्रमुख हैं और वह सिर्फ मस्क ही नहीं बल्कि कई मशहूर हस्तियों की मूवमेंट को ट्रैक करते हैं। इसके लिए वह सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारियों का इस्तेमाल करते हैं। मस्क के अलावा स्वीनी टॉम क्रूज, बिल गेट्स और कार्दशियन कबीले के कुछ सदस्यों को भी ट्रैक करते हैं। स्वीनी के पास 30 से अधिक बॉट अकाउंट्स हैं जो इन हाई-प्रोफाइल लोगों के निजी विमानों की आवाजाही को ट्रैक करते हैं।