Credit Cards

HDFC की बॉन्ड के जरिए 5 हजार करोड़ जुटाने की योजना, 10 साल की मेच्योरिटी के लिए यह कूपन रेट हुआ है तय

HDFC Bonds: दिग्गज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC (हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन) की योजना बॉन्ड के जरिए 5 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है

अपडेटेड Sep 02, 2022 पर 10:37 AM
Story continues below Advertisement
एचडीएफसी (HDFC) 10 साल की मेच्योरिटी वाले बॉन्ड की बिक्री के जरिए कम से कम 50 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा।

HDFC Bonds: दिग्गज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी (हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन) की योजना बॉन्ड के जरिए 5 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है। तीन मर्चेंट बैंकर्स ने आज शुक्रवार 2 सितंबर को इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी (HDFC) 10 साल की मेच्योरिटी वाले बॉन्ड की बिक्री के जरिए कम से कम 50 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा। इस इश्यू के तहत एक ग्रीनशू ऑप्शन (Greenshoe Option) है जिसके जरिए अतिरिक्त 5 हजार करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं।

4-वर्किंग डेज प्रयोग के तीन महीने पूरे, जानिए कैसा रहा कंपनियों और एंप्लाईज का रिस्पांस, भारत में कब तक आएगा यह कांसेप्ट?

सालाना 7.80 फीसदी का मिलेगा कूपन


दिग्गज गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एचडीएफसी निवेशकों को बॉन्ड पर सालाना 7.80 फीसदी की दर से कूपन का भुगतान करेगा। मर्चेंट बैंकर्स से मिली जानकारी के मुताबिक इस इश्यू के लिए 5 सितंबर से कमिटमेंट बिड्स यानी आवेदन मंगाए गए हैं। रेटिंग एजेंसियों इक्रा (ICRA) और क्रिसिल (CRISIL) ने नोट्स को एएए रेटिंग दी है और इस इश्यू का सब्सक्रिप्शन अगले हफ्ते बंद हो जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।