टाटा ग्रुप को कल सौंप दी जायेगी एयर इंडिया, पहले से ही ग्रुप के पास हैं दो एयलाइंस

फिलहाल टाटा समूह के पास AirAsia India और Vistara जैसी दो एयरलाइंस हैं

अपडेटेड Jan 26, 2022 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
TATA Group ने 18,000 करोड़ रुपये में Air India को खरीदा है

केंद्र सरकार कल, 27 जनवरी को एयर इंडिया (Air India) को टाटा समूह (Tata Group) को सौंपने के लिए तैयार है, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के हवाले से ANI ने ये जानकारी दी है। बिक्री की पुष्टि होने के महीनों बाद हस्तांतरण होने से विनिवेश प्रक्रिया का अंत हो जायेगा। एयर इंडिया के वित्तीय निदेशक विनोद हेजमादी (Vinod Hejmadi) ने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा है कि एयर इंडिया का विनिवेश अब 27 जनवरी 2022 को तय किया गया है। 20 जनवरी की क्लोजिंग बैलेंस शीट 24 जनवरी को प्रदान की जानी है ताकि टाटा द्वारा इसकी समीक्षा की जा सके और कोई बदलाव हो तो वह बुधवार को प्रभावी रूप से किया जा सके।

टाटा समूह ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद 8 अक्टूबर 2021 को सरकार से 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को पुनः हासिल किया था। उसके बाद, 11 अक्टूबर को टाटा समूह को एक लेटर ऑफ इंटेंट (letter of intent (LoI) जारी किया गया, जिसमें एयरलाइन में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की सरकार की इच्छा की पुष्टि की गई थी।

मार्केट करेक्शन में कौन से म्युचुअफ फंड आपको चाहिए खरीदना, एक्सपर्ट्स से जानें


सौदे के मुताबिक, सरकार एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) और ग्राउंड हैंडलिंग आर्म एयर इंडिया एसएटीएस (Air India SATS) में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा समूह को सौंप देगी।

फिलहाल टाटा के पास दो एयरलाइन कंपनियां हैं। एयर इंडिया तीसरा ब्रांड होगा। समूह के पास एयरएशिया इंडिया (AirAsia India )और विस्तारा (Vistara) में बहुमत हिस्सेदारी है।

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 26, 2022 3:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।