एपल को नॉन-हैंडसेट कैटेगरी से मिल सकता है बड़ा बिजनेस, मैकबुक-आईपैड से बेहतर होगी कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ

भारत में आईफोन की बढ़ती मांग को देखते हुए एपल न सिर्फ यहां के स्मार्टफोन मार्केट में बड़ी छलांग लगा रही है, बल्कि कंपनी को अपनी नॉन-हैंडसेट कैटेगरी मसलन मैकबुक, आईपैड, स्मार्टवॉच और टीब्ल्यूएस की मांग में भी अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है। काउंटरप्वाइंट के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में एपल का नॉन-स्मार्टफोन रेवेन्यू सालाना 14 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1.3 अरब डॉलर रहने का अनुमान है

अपडेटेड Jul 29, 2024 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
एनालिस्ट्स का मानना है कि 2024 में रेवन्यू ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए Apple लैपटॉप और टैबलैट पर दांव लगा रही है।

भारत में आईफोन की बढ़ती मांग को देखते हुए एपल न सिर्फ यहां के स्मार्टफोन मार्केट में बड़ी छलांग लगा रही है, बल्कि कंपनी को अपनी नॉन-हैंडसेट कैटेगरी मसलन मैकबुक (MacBooks), आईपैड (iPads), स्मार्टवॉच (Smartwatches) और टीब्ल्यूएस (TWS) की मांग में भी अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

काउंटरप्वाइंट के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में एपल का नॉन-स्मार्टफोन रेवेन्यू सालाना 14 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1.3 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। दूसरी तरफ, कैनलिस के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में सिर्फ मैकबुक और मैकपीसी के आंकड़ों से कंपनी का रेवेन्यू 1.1 अरब डॉलर पहुंच जाने की उम्मीद है, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 80 करोड़ डॉलर था।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च (Counterpoint Research) की एनालिस्ट अंशिका जैन ने मनीकंट्रोल को बताया, 'आंकड़ों के मुताबिक, एपल ने प्रोडक्ट और सर्विसेज का शानदार इकोसिस्टम तैयार किया है, जिसमें चिप से रिटेल तक कई सेगमेंट में कंपनी का कंट्रोल है। हाई एंड डिवाइसेज में ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ने के साथ ही हम स्मार्टफोन से परे अन्य कैटेगरी मसलन मैकबुक, आईपैड, स्मार्टवॉच और TWS के मामले में एपल की बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।


काउंटरप्वाइंट ने अपना यह अनुमान खास तौर पर मनीकंट्रोल के साथ साझा किया है। मौजूदा कैलेंडर ईयर में एपल के मैक प्रोडक्ट्स की सेल्स में 15 पर्सेंट बढ़ोतरी का की संभावना है, जबकि आईपैड की बिक्री में 2 पर्सेंट बढ़ोतरी की संभावना है। इसके अलावा, एफल वॉच और एयरपॉड्स (TWS) की सेल्स में क्रमशः 50 पर्सेंट और 3 पर्सेंट की बढ़ोतरी का अनुमान है। पिछले साल यानी 2023 में कंपनी की सभी कैटेगरी की सेल्स में सालाना आधार पर गिरावट देखने को मिली थी। एपल को 2022 में मैक और TWS की बिक्री में गिरावट देखने को मिली थी, जबकि आईपैड और स्मार्टवॉच में मांग में बढ़ोतरी रही थी।

मैकबुक/मैक से बढ़ेगा बाकी प्रोडक्ट्स ( आईफोन छोड़कर) का रेवेन्यू

एनालिस्ट्स का मानना है कि 2024 में रेवन्यू ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए एपल लैपटॉप और टैबलैट पर दांव लगा रही है। एंटरप्राइज सेगमेंट और कंज्यूमर मार्केट में मांग बढ़ने से इन प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

कैनालिस के अनुमानों के मुताबिक, एपल को 2024 में मैकबुक और मैक की सेल्स से 90 करोड़ डॉलर और आईपैड की सेल्स से 40 करोड़ डॉलर मिलने की उम्मीद है। कंपनी धीरे-धीरे लैपटॉप और पीसी सेगमेंट में धीरे-धीरे अपनी मौजूदगी मजबूत कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, मैकबुक और मैक की सेल्स बढ़ाने के लिए एपल भारत में फॉर्चून 500 कंपनियों तक पहुंच रही है। इन कंपनियों में एपल के ग्लोबल कस्टमर्स भी शामिल हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 29, 2024 3:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।