Get App

Elon Musk की कंपनी टेस्ला की Stock Split की तैयारी, लैरी एलिसन नहीं करेंगे बोर्ड में शामिल होने की दावेदारी

किसी कंपनी के शेयरों के विभाजन के उनके फंडामेंटल्स पर कोई असर नहीं होता। लेकिन विभाजन के बाद शेयर सस्ते हो जाते है। इससे छोटे निवेशक भी इसमें पैसे लगा सकते हैं

अपडेटेड Jun 11, 2022 पर 10:56 AM
Story continues below Advertisement
अगस्त की बोर्ड मीटिंग में कंपनी के बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल 3 साल से घटाकर 2 साल करने पर भी शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला इंक (Tesla) ने शुक्रवार को कंपनी के 1 शेयर को 3 शेयरों में विभाजित (Stock Split) करने का ऐलान किया है। इस स्टॉक स्प्लिट को बाद कंपनी के शेयर सस्ते हो जाएंगे और छोटे निवेश की भी इस पर दांव लगा सकेंगे। बाद के हाल के दिनों में इस स्टॉक की भारी पिटाई हुई है।

कंपनी ने यह भी बताया है कि ओरैकल कॉर्प (Oracle Corp) के को-फाउंडर लैरी एलिसन (Larry Ellison) इस साल अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद कंपनी के बोर्ड में शामिल होने को लिए होने वाले इलेक्शन में खड़े नहीं होंगे। बता दें कि लैरी एलिसन टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk)को दोस्त हैं।

एलिसन उन अहम निवेशकों में शामिल हैं जिन्होंने मस्क के 44 अरब डॉलर के सोशल मीडिया फर्म ट्विटर इंक (Twitter Inc)के अधिग्रहण के लिए निवेश करने का वादा किया है।


टेक्सास स्थित टेस्ला ऑस्टिन के शेयरों में शुक्रवार को एक्सटेंडेड सेशन में 1 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई। मस्क द्वारा ट्विटर में अपनी हिस्सेदारी का खुलासा करने के बाद टेस्ला के शेयरों में अप्रैल की शुरुआत में लगभग 40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा शांघाई में लॉकडाउन के ऐलान से कंपनी के प्रोडक्शन में गिरावट देखने को मिली थी। जिसका निगेटिव असर इस शेयर पर देखने को मिला था।

अब इलायची के नाम पर नहीं चलेगा गुटखे का विज्ञापन! सरकार ने सरोगेट विज्ञापनों को किया बैन, जानिए नई गाइडलाइंस

शेयरधारक टेस्ला के प्रस्तावित स्टॉक स्प्लिट पर 4 अगस्त को वोट करेंगे। अगर मंजूरी मिल जाती है, तो अगस्त 2020 में फाइव-फॉर-वन स्प्लिट के बाद यह कंपनी की ये पहली ऐसी कार्रवाई होगी।

टेस्ला ने कहा है कि इस स्टॉक स्प्लिट से कंपनी के कर्मचारियों को "अपनी इक्विटी के प्रबंधन में अधिक लचीलापन" मिलेगा। इसके अलावा टेस्ला का स्टॉक  खुदरा शेयरधारकों के लिए सस्ता होगा जिससे कंपनी की इनवेस्टर बेस बढ़ेगा।

बता दें कि Alphabet Inc, Apple Inc और Amazon.com Inc ने भी हाल ही में स्टॉक स्प्लिट किए हैं। बता दें कि किसी कंपनी के शेयरों के विभाजन के उनके फंडामेंटल्स पर कोई असर नहीं होता। लेकिन विभाजन के बाद शेयर सस्ते हो जाते है। इससे छोटे निवेशक भी इसमें पैसे लगा सकते हैं।

इसके आलावा अगस्त की बोर्ड मीटिंग में कंपनी के बोर्ड को सदस्यों का कार्यकाल 3 साल से घटाकर 2 साल करने पर भी शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #Tesla

First Published: Jun 11, 2022 10:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।