BSE June Quarter Results: स्टॉक एक्सचेंज बीएसई लिमिटेड के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी हो गए हैं। कंपनी को 539.41 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है। यह एक साल पहले के मुनाफे 265.05 करोड़ रुपये से 103.5 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 59 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 958.39 करोड़ रुपये रहा है, जो जून 2024 तिमाही में 601.87 करोड़ रुपये था।
NSE पर मौजूद एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जून 2025 तिमाही में BSE लिमिटेड के कुल कंसोलिडेटेड खर्च 359.34 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 343.34 करोड़ रुपये के थे। BSE का EBITDA (Earnings before Interest, Taxes, Depreciation and Amortization) सालाना आधार पर 105 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 704 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 344 करोड़ रुपये था।
EBITDA मार्जिन 73.56% रहा, जो जून 2024 तिमाही में 57.19% था। कंपनी ने यह भी बताया है कि BSE Ltd के बोर्ड ने सब्सिडियरी INDIA INX में 55 करोड़ रुपये का एडिशनल फंड डालने को भी मंजूरी दी है।
BSE का शेयर 3 प्रतिशत चढ़कर बंद
BSE Ltd का शेयर 7 अगस्त को लगभग 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 2452 रुपये पर बंद हुआ। दिन में यह 2454 रुपये के हाई और 2359.30 रुपये के लो तक गया। शेयर फरवरी 2017 में NSE पर लिस्ट हुआ था। बीएसई का 1243.43 करोड़ रुपये का IPO 51.22 सब्सक्राइब हुआ था। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3030 रुपये 10 जून 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 768.70 रुपये 6 अगस्त 2024 को देखा गया। कंपनी का मार्केट कैप 99700 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार के अंतिम घंटे में खरीद बढ़ने से तेजी लौटी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत से निर्यात होने वाले सामान पर 25 प्रतिशत का एडिशनल टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। BSE सेंसेक्स 79.27 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,623.26 पर बंद हुआ। NSE निफ्टी 21.95 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,596.15 पर बंद हुआ।