Union Budget 2023- सीएनबीसी- आवाज़ पर आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर अपने पसंदीदा स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। जो बजट के दिन आपको बाजार में तगड़ी कमाई करा सकते है। एक्सपर्ट्स के सुझाए स्टॉक्स पर नजर डालने से पहले आइए डालते है एक नजर की कौन से है वो दमदार पिक्स ।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद
हैवेल्स इंडिया - प्रकाश गाबा ने हैवेल्स इंडिया में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 1175 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। यह स्टॉक हमें 1210 रुपये का स्तर दिखा सकता है।
मार्केट एक्सपर्ट्स सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद
पीरामल एंटरप्राइजेज - सच्चिदानंद उत्तेकर ने पीरामल एंटरप्राइजेज में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 840 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। उनका मानना है कि यह स्टॉक हमें 920 रुपये का स्तर दिखा सकता है।
एमएंडएम- मानस जयसवाल ने एमएंडएम में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 1349 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। उनका मानना है कि यह स्टॉक हमें 1430 रुपये का स्तर दिखा सकता है।
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया की बजट पिक्स
चंबल फर्टिलाइजर - राजेश पालविया ने चंबल फर्टिलाइजर में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 302 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। उनका मानना है कि यह स्टॉक हमें 325 रुपये का स्तर दिखा सकता है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।