Budget 2022: इनकम टैक्स स्लैब पर सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़, लोग बता रहे अपने दिल का हाल

Budget 2022: इस बजट को लेकर कहीं खुशी है, तो कहीं गम। कुछ लोगों का कहना है कि सरकार ने मिडिल क्साल को लेकर कोई घोषणा नहीं की है

अपडेटेड Feb 02, 2022 पर 11:25 AM
Story continues below Advertisement
बजट पर मीम्स शेयर कर यूजर्स ने जाहिर की प्रतिक्रिया

Budget 2022: देश की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट 2022 (Budget 2022) पेश कर चुकी हैं। उन्होंने इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काफी फोकस किया है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे के लिए 2022-23 में लोगों और सामानों की तेज आवाजाही की सुविधा के लिए पीएम गति शक्ति (PM Gati Shakti) मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। वहीं सार्वजनिक संसाधनों (Public Resources) के पूरक के लिए नए तरीकों के जरिए 20,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

मिडल क्‍लास (Middle Class) और सैलरीड क्‍लास (Salaried Class) को बजट पसंद नहीं पसंद आया। इनकम टैक्‍स स्‍लैब (Income Tax Slabs) में कोई राहत नहीं मिली है। इनकम टैक्स की दरों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सरकार ने बड़े इंतजार के बाद क्रिप्‍टोकरेंसी पर पत्‍ते खोल दिए हैं, लेकिन भारी टैक्‍स लगाकर (Tax On Cryptocurrency) बहुतों के अरमानों पर पानी फेर दिया। इसके अलावा, नॉन-ब्‍लेंडेड फ्यूल पर भी ड्यूटी लगा दी गई है। सरकार के इस बजट से लोग नाखुश नजर आए और अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए देना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा क‍ि बजट में मिडल क्‍लास और सैलरीड एम्‍प्‍लायीज के लिए कुछ नहीं हैं। वहीं कुछ का कहना है कि ये बजट अमीरों के लिए है। इस बजट को लेकर कहीं खुशी है, तो कहीं गम जैसा माहौल है। आलम ये है कि बजट को लेकर लोग जमकर मजेदार मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं।

Budget 2022: 'मैं माफी मांगती हूं, लेकिन ...', मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स से बोलीं FM निर्मला सीतारमण


कुछ यूजर्स ने इस तरह के ट्वीट किए हैं

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 02, 2022 10:07 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।