Patanjali price cut: भारत में 22 सितंबर से नेक्स्ट-जनरेशन GST सुधार लागू होने जा रहे हैं। इसी कड़ी में बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने अपने सभी प्रोडक्ट्स की मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) में कमी करने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि यह कदम उपभोक्ताओं तक GST के सरल ढांचे का सीधा फायदा पहुंचाने के लिए उठाया गया है।
GST काउंसिल ने हाल ही में चार स्लैब वाले टैक्स सिस्टम को हटाकर दो स्लैब- 5% और 18% लागू करने का फैसला किया है। वहीं, लग्जरी और सिन् गुड्स पर 40% टैक्स की दर बरकरार रहेगी। GST रेट में कमी के चलते कई फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटाएं हैं।
पतंजलि ने क्या-क्या सस्ता किया?
न्यूट्रेला सोया रेंज: पैटर्नलि ने न्यूट्रेला सोया के सभी पैक्स की कीमतें घटाई हैं। अब 1 किलो के चंक्स, मिनी चंक्स और ग्रेन्यूल्स ₹210 की जगह ₹190 में मिलेंगे। वहीं, 200 ग्राम पैक ₹50 से घटकर ₹47 में मिलेगा।
बिस्किट और कुकीज: दूध बिस्किट (35 ग्राम) अब ₹4.50 में मिलेगा। मारी बिस्किट (225 ग्राम) की कीमत ₹30 से घटकर ₹27 कर दी गई है।
नूडल्स: ट्विस्टी टेस्ट नूडल्स (50 ग्राम) की कीमत ₹10 से घटकर ₹9.35 कर दी गई है। आटा नूडल्स चटपटा (60 ग्राम) अब ₹12 की बजाय ₹11.25 में मिलेगा।
पर्सनल केयर: दंत कांती नैचुरल टूथपेस्ट (200 ग्राम) की कीमत ₹120 से घटाकर ₹106 कर दी गई है। वहीं, केश कांती हेयर केयर रेंज अब ₹89 से ₹106 के बीच उपलब्ध होगी।
हेल्थ और वेलनेस: आंवला और गिलोय जूस की कीमत प्रति बोतल ₹6-10 तक कम कर दी गई है। देसी घी (900 मिली) की कीमत भी ₹780 से घटकर ₹731 कर दी गई है।
साबुन और क्लींजर: नीम कांती साबुन (75 ग्राम) अब ₹25 की बजाय ₹22 में मिलेगा।
पतंजलि ने दाम घटाने पर क्या कहा?
पतंजलि फूड्स का कहना है कि कीमतों में यह कटौती उनकी प्रतिबद्धता को दिखाती है कि वे उपभोक्ताओं को किफायती और उच्च गुणवत्ता वाले प्राकृतिक उत्पाद उपलब्ध कराना चाहते हैं। कंपनी का दावा है कि यह कदम सरकार के उस मिशन से मेल खाता है, जिसमें पोषण और हेल्थकेयर को आम लोगों तक ज्यादा सुलभ बनाने पर जोर दिया जा रहा है।