Credit Cards

बजट 2023: 30 से 35 हाइड्रोजन ट्रेन चलाये जाने का हो सकता है ऐलान, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को मिलेगा बूस्ट

बजट 2023 में रेल यात्रियों की सुविधा पर खास ध्यान दिया गया है। सरकार द्वारा 300 से ज्यादा नई वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक इसमें नई अपग्रेडेड वर्जन की स्लीपर कोच वाली गाड़ियों को भी शामिल किया गया है। मौजूदा राजधानी और शताब्दी ट्रेनों के बदले इन वंदे भारत ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जा सकता है

अपडेटेड Feb 01, 2023 पर 1:52 AM
Story continues below Advertisement
बजट 2023 में अबकी बार 30 से 35 हाइड्रोजन ट्रेन चलाये जाने का ऐलान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किया जा सकता है

महामारी की मार से इकोनॉमी निकल गई है। आर्थिक सर्वे में रिकवरी कम्पलीट होने का दावा किया गया है। इकोनॉमिक सर्वे में एक बड़ी बात कही गई है कि महामारी के बाद की रिकवरी पूरी हो गई है। FY24 के लिए 6.5 प्रतिशत रियल GDP ग्रोथ का अनुमान दिया है। लेकिन CAD में बढ़ोतरी को चिंताजनक भी बताया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ बजट सत्र का आगाज हो गया। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत विकास के कर्तव्यपथ पर अग्रसर है। PM मोदी ने विपक्ष से सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की नजर भारत के बजट पर लगी हुई है। ऐसे में किस सेक्टर को क्या सौगात मिलेगी इस पर भी देशवासियों की नजरे हैं। जानते हैं आम लोगों से जुड़े रेलवे सेक्टर को बजट के पिटारे से क्या मिल सकता है।

इस बार सरकार बजट में रेलवे सेक्टर के लिए क्या सौगात लाई है इस पर जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की दीपाली नंदा ने कहा कि कल पेश होने वाले बजट में GBS में 25-30 % बढ़ोतरी का ऐलान संभव है। उन्होंने आगे कहा कि सूत्रों के हवाले से हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक रेलवे को वित्तीय सहायता देते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कल इसमें 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जा सकती है

रेल इंफ्रा में निवेश बढ़ाने पर रहेगा जोर


वित्त मंत्री का फोकस रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर को किस तरह बढ़ावा दिया जाए इस पर भी होगा। रेलवे में निवेश को बढ़ाने इस पर सरकार का जोर रहेगा। कुल मिलाकर कल इससे संबंधित ऐलान किये जाने से आने वाले समय में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को बूस्ट मिलेगा।

वहीं पैसेंजर्स की सिक्योरिटी और सेफ्टी को लेकर बजट में आवंटन बढ़ता हुआ दिखाई दे सकता है। हालांकि हमने देखा है कि सिक्योरिटी और सेफ्टी को लेकर पिछले 3 से 4 बजट में आवंटन बढ़ाया गया है। यहीं रुझान हमें कल सदन में पेश होने वाले बजट में देखने को मिल सकता है। ऐसी जानकारी सूत्रों से मिली है।

300 वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान संभव

वहीं रेल यात्रियों की सुविधा पर भी बजट में खास ध्यान दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक कल के बजट में सरकार द्वारा 300 से ज्यादा नई वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान संभव है। सूत्र बता रहे हैं कि इसमें नई अपग्रेडेड वर्जन की गाड़ियों जिसमें स्लीपर कोच को भी शामिल किया गया है, वे इन 300 वंदे भारत ट्रेनों में शामिल हो सकती हैं। मौजूदा राजधानी और शताब्दी ट्रेनों के स्थान पर इन वंदे भारत ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जा सकता है।

30 से 35 हाइड्रोजन ट्रेनों की हो सकती है घोषणा

सबसे अहम जानकारी जो सूत्रों ने दी है उसके मुताबिक अबकी बार वित्त मंत्री बजट में 30 से 35 हाइड्रोजन ट्रेन चलाये जाने का ऐलान भी कर सकती हैं। इसके लिए सरकारी या प्राइवेट जो भी कंपनियां हाइड्रोजन ट्रेनें बनाएंगी। उन्हें मेक इन इंडिया के तहत इंसेटिव देने का प्रावधान भी किया जा सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।