Budget 2023 : MSME सेक्टर को बजट से बड़ी राहत, क्रेडिट गारंटी स्कीम के लिए 9000 करोड़ के आवंटन का ऐलान

MSME को राहत प्रदान करने के लिए वित्त मंत्री ने कहा कि MSME द्वारा कोविड के दौरान कान्ट्रैक्ट एग्जीक्यूट करने में विफल होने के मामलों में बोली या परफॉर्मेंस सिक्योरिटी से संबंधित जब्त राशि का 95 प्रतिशत सरकार द्वारा उन्हें वापस कर दिया जाएगा।

अपडेटेड Feb 01, 2023 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSMEs) को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में अहम घोषणाएं की हैं।

Budget 2023 for MSME Sector : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSMEs) को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में अहम घोषणाएं की हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि MSMEs के लिये क्रेडिट गारंटी स्कीम को रीवैम्प करके 1 अप्रैल 2023 से लागू किया जाएगा। इसके लिए 9000 करोड़ रुपये के आवंटन का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री ने संसद में कहा, "पिछले साल मैंने MSME के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम का विस्तार करने का प्रस्ताव रखा था। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संशोधित योजना 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगी और सरकार इसके लिए 9000 करोड़ रुपये देगी।"

बजट 2023 Key Highlights: 'इस बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ', PM मोदी ने मध्यम वर्ग को बताया देश की बड़ी ताकत

MSME मंत्रालय के लिए 22,138 करोड़ का आवंटन


सरकार ने देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बजट 2023-24 में MSME मंत्रालय के लिए रिकॉर्ड 22,138 करोड़ रुपये आवंटन करने का प्रस्ताव किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में 2024 के आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट बजट पेश किया।

इसके अलावा, एमएसएमई को राहत प्रदान करने के लिए, वित्त मंत्री ने कहा कि एमएसएमई द्वारा कोविड के दौरान कान्ट्रैक्ट एग्जीक्यूट करने में विफल होने के मामलों में बोली या परफॉर्मेंस सिक्योरिटी से संबंधित जब्त राशि का 95 प्रतिशत सरकार द्वारा उन्हें वापस कर दिया जाएगा। किनारा कैपिटल के फाउंडर और CEO हार्दिक शाह ने कहा, "यह योजना में स्थिरता लाएगा और इस क्षेत्र में फाइनेंशियल इनक्लुजन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

MSME को सपोर्ट करने के लिए उठाए गए कई कदम 

सरकार ने हाल ही में MSM को सपोर्ट करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम, MSME आत्मनिर्भर भारत कोष के माध्यम से इक्विटी डालना, एंटरप्राइजेजज के क्लासिफिकेशन के लिए संशोधित क्राइटेरिया, स्मॉल टिकट की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर्स को समाप्त करना और नॉन टैक्स बेनिफिट्स का विस्तार करना शामिल है।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: Feb 01, 2023 3:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।