Budget 2023: इंडिया में बनने वाले टेलीविजन (TV) कीमतें 3,000 रुपये तक घट जाएंगी। दरअसल वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को टीवी में इस्तेमाल होने वाले आयातित पार्ट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) घटाने का ऐलान किया। बीसीडी 5 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी कर दी गई है। ओपन सेल्स के पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाने से टीवी की कीमत करीब 5 फीसदी तक कम हो जाएगी। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने यह बताया है। LED TV सेट बनाने पर आने वाले कुल खर्च में ओपन सेल पैनल की हिस्सेदारी 60-70 फीसदी तक होती है।
ओपन सेल्स के पार्ट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटी
निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि टेलीविजन की मैन्युफैक्चरिंग में वैल्यू एडिशन को बढ़ावा दने के लिए मैं टीवी पैनल्स के ओपन सेल्स के पार्ट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 2.5 फीसदी करने का प्रस्ताव पेश करती हूं। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (CEAMA) के प्रेसिडेंट एरिक ब्रैगेंजा ने कहा कि इस कदम से इस सेक्टर की ग्रोथ तेज होगी। साथ ही डोमेस्टक वैल्यू एडिशन में भी मदद मिलेगी।
5 फीसदी तक घट जाएगा टीवी का प्राइस
ब्रैगेंजा ने ने कहा कि यह इंडस्ट्री के लिए अच्छा कदम है। ज्यादातर कंपनियां इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगी। सुपर प्लास्ट्रोनिक प्राइवेट लिमिटेड ने कहा है कि कस्टम ड्यूटी घटकर 2.5 फीसदी रह जाने से टीवी सेट का फाइनल प्राइस 5 फीसदी तक घट जाएगा। यह कंपनी थॉमसन, कोडक, वेस्टिंगहाउस और Blaupunkt जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है।
यूनियन बजट 2023 की हर बात जानने के लिए यहां क्लिक करें
इंडस्ट्री को भी मिलेगा फायदा
SSPL के सीईओ और फाउंडर अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि यह भारत सरकार की तरफ से स्वागत योग्य कदम है। हम ग्राहकों को इसका फायदा देंगे। इससे बड़ी स्क्रीन वाले टीवी सेट्स की कीमतें 3000 रुपये तक घट जाएंगी। Sony India के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील नायर ने भी कहा कि टीवी मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले कई टीवी पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटने से इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा।
लोगों के हाथ में बचेंगे ज्यादा पैसे
पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के चेयरमैन मनीष शर्मा ने कहा कि मिडिल और अपर क्लास पर टैक्स घटाने से लोगों के हाथ में ज्यादा पैसे बचेंगे, जिससे कंजम्प्शन बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने लिथियम-आयन बैट्री, टीवी और कैमरा लेंस पर भी कस्टम ड्यूटी घटाई है। इससे बैकवॉर्ड इंटिग्रेशन में मदद मिलेगी।