Budget 2023: सीनियर सिटीजन के लिए बजट में बड़ा ऐलान, बढ़ जाएगी आपकी इनकम

Budget 2023: सरकार ने बजट में सीनियर सिटीजन के लिए सबसे बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जा रही सेविंग स्कीम में सबसे बड़ा फायदा दिया है। सरकार ने इस योजना में निवेश की लिमिट को बढ़ा दिया है

अपडेटेड May 24, 2023 पर 9:34 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2023: सरकार ने बजट में सीनियर सिटीजन के लिए सबसे बड़ा ऐलान किया है।

Budget 2023: सरकार ने बजट में सीनियर सिटीजन के लिए सबसे बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जा रही सेविंग स्कीम में सबसे बड़ा फायदा दिया है। सरकार ने इस योजना में निवेश की लिमिट को बढ़ा दिया है। इससे सीनियर सिटीजन को अपनी इनकम यानी आय को बढ़ाने में मदद मिलेगी। सरकार ने बजट में मंथली इनकम स्कीम में निवेश की लिमिट को बढ़ाकर 4.50 रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये कर दिया है।

सरकार ने दिया वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा

सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving scheme - SCSS) के लिए निवेश की लिमिट सिंगल के लिए 4.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख कर दिया है। पहले यह लिमिट सिंगल के लिए 4.50 लाख रुपये थी जिसे बढ़ा दिया गया है। ज्वाइंट निवेश करने पर लिमिट को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया है। पहले ज्वाइंट यानी सीनियर सिटीजन पति-पत्नी दोनों के ज्वाइंट अकाउंट या नाम से निवेश करने पर इन्वेस्टमेंट की लिमिट 15 लाख रुपये थी।


सीनियर सिटीजन मंथली इनकम स्कीम पर ब्याज

सीनियर सिटीजन मंथली इनकम स्कीम पर सरकार 7.60 फीसदी का ब्याज दे रही है। सरकार ने हाल में इस पर ब्याज 7.40 फीसदी से बढ़ाकर 7.60 फीसदी किया था। इसमें निवेश पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 01, 2023 1:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।