Budget 2023 : भारत का सर्विस सेक्टर (services sector) इस बात से खुश है कि वह सरकार के एजेंडे के केंद्र में बना हुआ है। टीसीएस के चीफ एग्जीक्यूटिव राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) ने यह बात कही है। उनका यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) इन दिनों में आम बजट (Union Budget 2023) पेश करने की तैयारियों में लगी हुई है। मनीकंट्रोल से बातचीत में गोपीनाथन ने कहा, सरकार ने सुनिश्चित किया है कि सर्विसेज सेक्टर को उचित जगह मिले और सरकार के एजेंडे के केंद्र में रहे। हम एक इंडस्ट्री के रूप में खासे खुश हैं।
आप अच्छे हैं तो आपको गिफ्ट मिलेगा
TCS के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद एक इंटरव्यू में गोपीनाथन अपनी बजट विशलिस्ट से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, “हम क्रिसमस पर लेटर लिखने में समय क्यों बर्बाद करें, जब सैंटा पहले से कुछ करने के लिए तैयार है? यदि आप अच्छे हैं तो आपको गिफ्ट मिलेगा।”
सरकार से मिला है खासा सहयोग
उन्होंने पूर्व में कहा था कि स्थिर करेंसी और टैक्स रेजीम कंपनी की बजट विशलिस्ट (Budget wish list) का हिस्सा रहे हैं, जिस पर केंद्रीय बैंक जोर दे रहा है। टीसीएस चीफ (TCS chief) ने कहा कि सरकार महामारी के दौर में सेक्टर के प्रति खासी सहयोगी रही है। साथ ही कई एफटीए (Free trade agreement) वार्ताओं के जरिये भी मदद की है।
मनीकंट्रोल ने पूर्व में खबर दी थी कि इंडस्ट्री बॉडी नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (NASSCOM) ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में आईटी और आईटी इनेबल्ड सर्विसेज (ITeS) इंडस्ट्रीज की सहायता के लिए तीन प्रमुख सिफारिशें की थीं। वे प्रति दिन भत्ता सीमा, सेफ हार्बर रूल्स और अग्रिम प्राइसिंग एग्रीमेंट्स से संबंधित हैं।