वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने ने कई मंत्रालयों और डिपार्टमेंट्स से ग्रांट्स के लिए अंतिम डिमांड के एक्सपेंडिचर प्रपोजल मांगने शुरू कर दिए हैं। मंत्रालय ने बजट सेशन से पहले यह कवायद शुरू की है। संसद का बजट सेशन जनवरी के अंतिम हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है। यह 17वीं लोकसभा का अंतिम सत्र होगा। इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। बजट सत्र में केंद्र सरकार अगले वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के अपने खर्च के प्रस्ताव पर संसद की मंजूरी हासिल करेगी। इसके लिए सरकार 1 फरवरी, 2024 को अंतरिम बजट पेश होगा। यह वोट ऑन-अकाउंट होगा। वित्त वर्ष 2023-24 के ग्रांट के लिए सप्लमेंटरी डिमांड का दूसरा बैच बजट सत्र में संसद में पेश होगा। इन डिमांड में ऐसे मामले शामिल होंगे, जिनमें कंटिजेंसी फंड से एडवान्स को मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा कोर्ट के आदेश से जारी होने वाले पेमेंट इसमें शामिल किए जाएंगे।