Budget 2024: युवा, गरीब, महिला, किसान पर फोकस, बजट में मजबूत भविष्य की गारंटी है – पीएम मोदी

Budget 2024 Announcements: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं। इसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतरिम बजट में विकसित भारत की झलक देखने को मिली है। युवा, गरीब, महिला और किसानों के सशक्तिकरण पर जोर दिया गया है। इस अंतरिम बजट में भविष्य की पूरी गारंटी है

अपडेटेड Feb 01, 2024 पर 2:49 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2024: पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में युवाओं पर फोकस किया गया है।

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश किया। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस युवा, किसान, महिला और गरीबों पर है। ये चारों प्राथमिकता में सबसे ऊपर हैं। लोकसभा चुनाव से पहले ये अंतरिम बजट था। इसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को संबोधित किया। उन्होंने वित्त मंत्री की ओर से पेश किए गए बजट की सराहना की है। पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट भविष्य के निर्माण की गारंटी है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये विकसित भारत के लिए समर्पित बजट है। उन्होंने कहा कि आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को मजबूत करेगा।

बजट से युवाओं, महिला और किसानों को मिलेगी मजबूती


पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में युवाओं पर फोकस किया गया है। शानदार बजट पेश करने के लिए पीएम मोदी ने वित्तमंत्री को बधाई दी बजट में स्टार्टअप्स को मिलने वाली छूट का भी ऐलान किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि रिसर्च और इनोवेशन पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है। बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं। अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था। अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है।

Budget 2024 LIVE Updates: 'युवा भारत की युवा आकंक्षाओं की झलक', अंतरिम बजट पर बोले PM मोदी

किसानों की बढ़ेगी आमदनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा कि आज (1 फरवरी 2024) इस बजट में किसानों के लिए भी अहम ऐलान किए गए हैं। इसके साथ ही बड़े निर्णय लिए गए हैं। NANO DAP का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Feb 01, 2024 1:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।