Credit Cards

Budget 2024: बजट में मोदी सरकार करेगी महिलाओं के लिए ऐलान! लेकर आएगी लाडली बहना योजना?

Budget 2024: मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। बजट मंगलवार 23 जुलाई 2024 को पेश किया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि सरकार बजट में महिलाओं के लिए अहम घोषणा कर सकती है

अपडेटेड Jul 16, 2024 पर 7:00 AM
Story continues below Advertisement
Budget 2024: मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेगी।

Budget 2024: मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। बजट मंगलवार 23 जुलाई 2024 को पेश किया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि सरकार बजट में महिलाओं के लिए अहम घोषणा कर सकती है। सरकार देश में महिलाओं के लिए मध्यप्रदेश की तरह लाडली बहना योजना ला सकती है। मध्यप्रदेश राज्य सराकर महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये दे रही है। अब केंद्र सरकार भी MP सरकर की योजना को पूरे देश में ला सकती है।

केंद्र सरकार बजट में लाएगी महिलाओं के लिए योजना

उम्मीद है कि सरकार 23 जुलाई को पेश होने वाले बजट में महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की तरह कोई और योजना ला सकती है। सरकार बजट में इनकम टैक्सपेयर्स को राहत देने के साथ ही किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिए बड़े ऐलान कर सकती है। सरकार महिलाओं के लिए इसी तरह की योजना का ऐलान कर सकती है। सरकार मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के तर्ज पर नई योजना का ऐलान कर सकती है।


क्या है मध्यप्रदेश सरकार की लाडली योजना

मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में राज्य की 1.2 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये मिलते हैं। राज्य सरकार का इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का प्लान है। लाडली बहना स्कीम का फायदा उठाने के लिए न्यूनतम उम्र 23 साल से घटाकर 21 साल कर दी गई है। इस योजना के लाभार्थियों की संख्या अब 1.32 करोड़ पहुंच गई है। इस योजना के तहत किसी भी परिवार की महिला अप्लाई कर सकती हैं। इसकी शर्त है कि इनकम टैक्स देने वाली महिलाएं या जिनके परिवार में कोई टैक्स देता है वह इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Stock Markets: शेयर बाजार में आ सकती है गिरावट? एक्सपर्ट्स ने ऊंचे वैल्यूएशन को लेकर किया सावधान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।